Gainers & Losers: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में रहा एक्शन – Gainers & Losers- The market closed in the red mark on the last day of the trading week action in these stocks today

24 मार्च को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी, मेटल , तेल-गैस, कंज्यूमर गुड्स शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57,527.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.85 अंक यानी 0.77 फीसदी टूटकर 16,945.05 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Campus Activewear | CMP: Rs 338 | आज यह शेयर 8 फीसदी टूटा। दरअसल ब्लॉक डील के तहत इसकी 8.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर शेयरों का लेन-देन हुआ जिसने शेयरों पर काफी दबाव बनाया।कैंपस एक्टिववियर के शेयरों की ब्लॉक डील के तहत टीपीजी ग्लोबल और कुवैत इनेवेस्टमेंट अथॉरिटी फंड ने की है। सूत्रों ने 24 मार्च को CNBC-TV18 को बताया कि टीपीजी ग्लोबल एक ब्लॉक डील के माध्यम से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी। इसके पास कैंपस एक्टिववियर में 7.62 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Hindustan Aeronautics Ltd | CMP: Rs 2,559 | आज यह शेयर 2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। एचएएल के ऑफर फॉर सेल (OFS) को शानदार रिस्पांस के बाद अब सरकार ने इसका ग्रीन शू ऑप्शन रखने का फैसला किया है। ग्रीन शू ऑप्शन का मतलब है कि पहले से निर्धारित इश्यू साइज से अतिरिक्त शेयरों का विकल्प रखना। एचएएल का ओएफएस पहले दिन 4.5 गुना सब्सक्राइब हो गया तो वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को Green Shoe Option को हरी झंडी दिखा दी।

Steel Authority of India | CMP: Rs 82 | आज यह शेयर 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। FY23 के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 1 रुपये के अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि थी।

Biocon | CMP: Rs 197.05 | आज यह शेयर 5 फीसदी टूटा है। ब्रोकरेज हाउस ने कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कंपनी पर “reduce ” रेटिंग बरकरार रखी और इसका लक्ष्य 240 रुपये से घटाकर 210 रुपये कर दिया।

Life Insurance Corporation of India | CMP: Rs 559.90 | आज यह शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। रॉयटर्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन अब अदाणी ग्रुप की कंपनियों में डेट और इक्विटी में एक्सपोजर की सीमा तय करने का प्लान बना रहा है। अदाणी ग्रुप की वैल्यू में 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा की कमी आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप की कंपनियों में 4 अरब डॉलर से ज्यादा के निवेश के लिए एलआईसी की आलोचना की गई थी।

Interglobe Aviation | CMP: Rs 1,862.50 | आज यह शेयर 2.4 फीसदी की गिरकर बंद हुआ। ब्रोकरेजेज हाउस ने INDIGO (INTERGLOBE AVIATION)

ब्रोकरेजेज ने इंडिगो पर राय देते हुए कहा है कि Q4 में यील्ड कमजोर रहने की आशंका है। ब्रोकरेज का मानना है कि Q4 में कंपनी का यील्ड प्री-कोविड स्तर से ऊपर रहने की उम्मीद है। जेफरीज ने इंडिगो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1615 रुपये तय किया है।

Reliance Industries | CMP: Rs 2204.90 | जेफरीज ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। हालांकि उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3100 रुपये से घटाकर 3060 रुपये कर दिया है। उनका मानना है कि टैरिफ बढ़ोतरी से मार्केट शेयर में तेजी मुमकिन है। आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Zydus Wellness  | CMP: Rs 1,510 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को US FDA से Amitiza की जेनरिक के लिए मंजूरी है। साथ ही कंपनी को DOXEPIN HYDROCHLORIDE दवा को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली है। बता दें कि DOXEPIN HYDROCHLORIDE दवा डिप्रेशन के इलाज में इस्तेमाल होता है ।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *