SBI Card share price : डोमेस्टिक ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने एसबीआई कार्ड के शेयरों के लिए अपने टारगेट प्राइस में कटौती की है। ब्रोकरेज ने बढ़ते रेगुलेटरी रिस्क के बीच यह निर्णय लिया है। हालांकि, इस शेयर लिए Buy रेटिंग को अब भी बरकरार रखा गया है। बता दें कि शुक्रवार को इस शेयर में 0.25 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 722 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। एसबीआई कार्ड का आईपीओ दो साल पहले यानी मार्च 2020 में आया था। तब इसके लिए प्राइस बैंड 750-755 रुपये रखा गया था। यह आईपीओ इस समय अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है।
SBI Card : ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस, निवेशकों को 25% डिविडेंड देने वाली है कंपनी – SBI Card share price ICICI Securities cuts target price for stock amid rising regulatory risk dividend
कितना है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने एसबीआई कार्ड के लिए अपनी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, टारगेट प्राइस को कम करके 953 रुपये कर दिया है। पहले 1,040 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया था। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को 32 फीसदी का मुनाफा होने की उम्मीद जताई गई है। बता दें कि इस शेयर का 52-वीक हाई 1,028.65 रुपये है। वहीं, इसका 52-वीक लो 655.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 683.54 अरब रुपये है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन?
एसबीआई कार्ड के शेयरों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह 20 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक इसके शेयरों में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। वहीं, पिछले एक साल में यह 15 फीसदी कमजोर हुआ है।
डिविडेंड देने वाली है कंपनी
SBI Cards के बोर्ड ने हाल ही में अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 25 फीसदी यानी 2.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 मार्च 2023 है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने 15 मई 2020 से 3 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)