ये 4 स्पेशल FD स्कीम कल हो जाएंगी बंद, मिल रहा है 8.85% का तगड़ा ब्याज – Special FD rate SBI HDFC indian bank Punjab and Sind Bank are discontinuing these FD schemes from 31 March

Special FD Scheme Deadline 31 March 2023: RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया और स्पेशल एफडी भी शुरू की। इन स्पेशल FD में कम समय के निवेश में ज्यादा ब्याज मिलता है। हालांकि, इन स्पेशल एफडी में आपके पास बस कल का निवेश करने का समय है। इन योजनाओं में SBI की अमृत कलश योजना, एचडीएफसी बैंक की स्पेशल केयर, इंडियन बैंक की योजना IND SHAKTI और पंजाब एंड सिंध बैंक की योजनाएं है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अमृत कलश जमा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश डिपॉजिट कल 31 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगी। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत और अन्य को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर 400 दिनों की FD पर दे रहा है। ये निवेशकों के लिए 15 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक के लिए है। इसमें 1 लाख रुपये की जमा पर 400 दिनों में 8,017 रुपये और वरिष्ठ नागरिक 8,600 रुपये ब्याज मिलेगा।

इंडियन बैंक की योजना IND SHAKTI 555 DAYS

इंडियन बैंक “IND SHAKTI 555 DAYS” की स्पेशल एफडी ऑफर सिर्फ 31 मार्च 203 तक ही है। इस योजना के तहत बैंक 5,000 रुपये और 2 करोड़ से कम का निवेश कर सकते हैं। IND SHAKTI 555 DAYS के बैंक 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये एफडी स्कीम 555 दिनों की है।

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर स्कीम

HDFC Bank Senior Citizen Care स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 75 महीने की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इस खास एफडी योजना में 2 करोड़ रुपये तक पैसा निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना के तहत इनकम होगी।

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank FD)

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) 8.85% तक का उच्चतम ब्याज इस खास एफडी पर दे रहा है। PSB की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एक सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साला से अधिक के निवेशक PSB-उत्कर्ष 222 दिनों की एफडी पर 8.85% तक का ब्याज पा सकते हैं। सीनियर सिटीजन और आम ग्राहकों को 222 दिनों की जमा पर क्रमशः 8.5% और 8% ब्याज मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा ग्राहक कल 31 मार्च तक उठा सकते हैं।

आरबीआई 6 अप्रैल को दरों में कर सकता है 25 बीपीएस की बढ़ोतरी, दिसंबर 2023 तक दरों में कटौती की उम्मीद

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *