छंटनी के बीच Amazon ने एंप्लॉयीज को दिया एक और झटका, इनाम के तौर पर अब मिलेंगे कम शेयर, समझें क्या है पूरा मामला – amid massive layoff Amazon plans to trim employee stock awards in uncertain economical condition

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) में इस साल दो बार बड़े पैमाने पर छंटनी हो चुकी है और अब इसने लागत घटाने के लिए अनिश्चित इकनॉमिक माहौल में बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने मुआवजे की योजना के तहत एंप्लॉयी स्टॉक अवार्ड को कम करने का फैसला किया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि RSU (रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स) को कम करने का फैसला किया गया है। हालांकि यह फैसला फाइनल आउटलुक ईयर में लागू होगा और इस ईयर के पीरियड का खुलासा प्रवक्ता ने फिलहाल नहीं किया है। बता दें कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों में आईटी सेक्टर को बड़े झटके लग रहे हैं और इसमें बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है। कंपनियां लागत में कटौती कर रही हैं और अमेजन भी इसमें शामिल है।

Restricted Stock Units क्या है

कंपनियां अपने कारोबार के बेहतर होने पर अपने एंप्लॉयीज को अपने शेयर भी इनाम के तौर पर देती है। इसी का एक प्रकार रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स है। रिस्ट्रिक्टिड स्टॉक ऐसे शेयर हैं जिन्हें एंप्लॉयीज को दिया जाता है लेकिन पूरी तरह से ट्रांसफर नहीं होता है बल्कि कुछ शर्तों के पूरा होने के बाद ही इसे उन्हें मिल पाता है। जैसे कि एक निश्चित अवधि तक कंपनी में बने रहने, किसी लक्ष्य के पूरा करने या किसी और वित्तीय लक्ष्य के पूरा होने के बाद ही इस प्रकार के स्टॉक से रिस्ट्रिक्शन हटता है और एंप्लॉयी को ट्रांसफर होता है। कंपनियां इसे अपने एंप्लॉयीज को जोड़े रहने और उन्हें बेहतर काम करने को प्रोत्साहित करने के लिए इस्तेमाल करती हैं।

Amazon में इस साल दो बार बड़े पैमाने पर हुई छंटनी

एमेजॉन ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में 18 हजार और फिर मार्च में 9 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी की थी। हाल ही में कंपनी अपनी गेमिंग डिविजन से 100 लोगों को फायर कर दिया। कंपनी के सीईओ एंडी जैसी के मुताबिक छंटनी का फैसला बहुत कठोर है लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी के लिए यह बहुत बेहतर फैसला है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *