सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई – Seedha Sauda 20 stocks in which investors and traders can make strong earnings by trading intraday

तमिलनाडु में ऑनलाइन गैंबलिंग पर बैन लग गया। गवर्नर ने विधानसभा के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। ऑनलाइन गैंबलिंग पर तीन महीने की जेल और 5000 रुपये का जुर्माना संभव है। डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक जैसी कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी। वहीं आज डेल्टा कॉर्प चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी। दूसरी तरफ चौथी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा के कुल कारोबार में करीब 17% की बढ़त देखने को मिली। डिपॉजिट में 15% से ज्यादा की बढ़त नजर आई जबकि रिटेल लोन में 27% का उछाल दिखा। इस बैंकिंग शेयर में भी एक्शन नजर आ सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BANK OF BARODA और THYROCARE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं स्टॉक्स के नाम-

आशीष वर्मा की टीम

1. KALPATARU POWER TRANSMISSION (Green)

मार्च 2023 से अब तक कुल 3079 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलने की मंजूरी दी है। नाम बदलकर कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड करने को मंजूरी मिली

2. SHILPA MEDICARE (Green)

US FDA से Apremilast के दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। दवा का इस्तेमाल आर्थराइटिस के इलाज में होता है

3. BANK OF BARODA (Green)

Q4 में कुल कारोबार 18.64 लाख करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 21.77 लाख करोड़ रुपये हुआ। कुल डिपॉजिट 10.45 लाख करोड़ रुपये से 15% बढ़कर 12.03 लाख करोड़ रुपये हुई। घरेलू डिपॉजिट 9.27 लाख करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 10.47 लाख करोड़ रुपये हुआ। Q4 में ग्लोबल ग्रॉस लोन 8.18 लाख करोड़ रुपये से 19% बढ़कर 9.73 लाख करोड़ रुपये हुआ। जबकि लेंडिंग रेट में 0.05% की बढ़ोतरी की। नई दरें बुधवार से लागू होंगी

4. NEOGEN CHEMICALS (Green)

जापान की MU आयनिक सॉल्यूशन्स के साथ करार किया। देश में इलेक्ट्रोलाइट्स बनाने के लाइसेंस के लिए करार किया

देश में बीते 1 दिन में कोरोना के 5880 नए मामले आए। कोविड के बढ़ते संकट की वजह से शेयर में तेजी संभव है

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

सूत्रों के मुताबिक ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी में हिस्सा बेच सकती है। कंपनी कर्ज घटाने के लिए हिस्सा बेच सकती है

2-DR LAL PATHLABS (Green)

देश में बीते 1 दिन में कोरोना के 5880 नए मामले आए। कोविड के बढ़ते संकट की वजह से शेयर में तेजी संभव है

देश में बीते 1 दिन में कोरोना के 5880 नए मामले आए। कोविड के बढ़ते संकट की वजह से शेयर में तेजी संभव है

घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों में तेजी नजर आई। 2 सप्ताह में दाम 6% बढ़े हैं। चीनी का उत्पादन कम होने की आशंका से कीमतों में तेजी आई। ISTA ने उत्पादन लक्ष्य 3.45 करोड़ टन से घटाया। ISTA को 3.35 करोड़ टन चीनी उत्पादन की उम्मीद है

घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों में तेजी नजर आई। 2 सप्ताह में दाम 6% बढ़े हैं। चीनी का उत्पादन कम होने की आशंका से कीमतों में तेजी आई। ISTA ने उत्पादन लक्ष्य 3.45 करोड़ टन से घटाया। ISTA को 3.35 करोड़ टन चीनी उत्पादन की उम्मीद है

अपडेट जारी—

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *