अमेरिकन इकोनॉमिस्ट Peter Bernstein ने कहा था कि उतार-चढ़ाव बाजार में डर को बढ़ाता है, जिसके बारे में कुछ इनवेस्टर्स हमसे ज्यादा जानते हैं। इस वजह से हम कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव की अनदेखी नहीं कर पाते। इंडियन मार्केट ने लगातार 8 दिन तेजी दिखाई है। लेकिन, मार्केट प्लेयर्स यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि यह तेजी वास्तविक है या मार्केट सिर्फ फॉल्स ब्रेकआउट के साथ प्लेयर्स को फंसाने की कोशिश कर रहा है। अच्छी बात यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशक अपनी खरीदारी लगातार बढ़ा रहे हैं। TCS के नतीजे मार्केट के अनुमान से कमजोर हैं। ब्रोकर का रुख इस शेयर को लेकर न्यूट्रल से बेयरिश है।
शॉर्ट कॉल : TCS, Concor, Puravankara और Titagarh पर रहेगी मार्केट की नजर – short call concor puravankara and titagarh will set the mood of markets
CLSA का नजरिया टीसीएस को लेकर तेजी का है। उसका मानना है कि कंपनी की आर्डरबुक अच्छी है, जो मीडियम टर्म में अच्छे आउटलुक का इशारा करती है। JP Morgan का कहना है कि डिस्क्रेशनरी प्रोजेक्ट्स में देर हो रही है या वे टाले जा रहे हैं, जिसका असर FY24 में कंपनी की ग्रोथ पर दिख सकता है।
Container Corp में उछाल
Container Corporation के शेयर में 1.5 फीसदी की तेजी आई। इसकी वजह कंपनी के चौथी तिमाही के बेहतर अपडेट्स हैं। साल दर साल आधार पर टोटल कार्गो वॉल्यूम में करीब 5 फीसदी ग्रोथ दिख रही है। एक्सपोर्ट-इंपोर्ट (EXIM) वॉल्यूम 2.2 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। जहां तक बिजनेस की बात है तो EXIM सेगमेंट को कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह ग्लोबल ट्रेड में सुस्ती है। लेकिन, घरेलू कारोबार में अब तक हालात बेहतर दिख रहे हैं। मार्केट के लिए अभी बड़ा ट्रिगर डिसइनवेस्टमेंट है। अडानी ग्रुप को लेकर दिक्कत की वजह से इसमें देर हो सकती है।
Tigagarh Wagons के संकेत
Tigagarh Wagons का स्टॉक लगातार नए हाई बना रहा है। हालांकि, रेलवे स्टॉक्स की चमक थोड़ी कम हुई है। जून मध्य से अब तक इस स्टॉक का प्राइस करीब तिगुना हो गया है। इसकी वजह यह है कि कंपनी का प्रॉफिट बढ़ रहा है। इससे पहले के बुल मार्केट्स में टिटागढ़ वैगंस सीजन का फेवरेट रहा है। हालांकि, इसके लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को अब तक उनके धैर्य का इनाम नहीं मिला है। क्या अब स्थिति बदलेगी? करीब 60 गुना ट्रेलिंग अर्निंग्स पर यह शेयर सस्ता नहीं है। हालांकि, मार्केट कैपिटलाइजेशन इसके सेल्स के दोगुना से थोड़ा कम है। इस कंपनी को अगले पांच से सात साल में 1,000 वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने के प्लान का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
रियल एस्टेट की तस्वीर
Puravankara का स्टॉक करीब 3 फीसदी उछला है। चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट्स इसकी वजह है। इसमें कंपनी के रियलाइजेशन में 19 फीसदी इम्प्रूवमेंट की उम्मीद जताई गई है। सैल्स वैल्यू में 21 फीसदी बढ़त के संकेत हैं। कंपनी के CEO अभिषेक कपूर ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि बेंगलुरु में कंपनी का बिजनेस अच्छा है। रेंटल बढ़ रहा है, जिससे अपने लिए प्रॉपर्टी खरीदने में दिलचस्पी बढ़ी है। हालांकि, यह नजरिया Anarock Property Consultants के अनुज पुरी से मेल नहीं खाता है। उन्होंने एक दिन पहले सीएनबीसी-टीवी18 को बताया था कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में स्लोडाउन के चलते बेंगलुरु के रियल्टी मार्केट को झटका लगा है।