Share Market News:Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया की निफ्टी पर राय
निफ्टी ने पॉजिटिव मोमेंटम के साथ आगे बढ़ना जारी रखा। ये लगातार आठवें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी डेली अपर बोलिंजर बैंड के साथ ऊपर की ओर जार रहा है। ये अब विस्तार कर रहा है। इसे एक सकारात्मक संकेत माना जाना चाहिए। फ्रंट-लाइन इंडेक्स में बढ़ोतरी ब्रॉडर मार्केट में भागीदारी के साथ हुई है। ये रुझानों में बदलाव का भी संकेत है। निफ्टी वर्तमान में 20-वीकली मूविंग एवरेज (17,789) से ऊपर कारोबार कर रहा है। कल अगर यह इस स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ तो इसकी तेजी में और इजाफा होगा।
इस तरह की तेजी को ट्रेड करने की सबसे अच्छी रणनीति ट्रेलिंग स्टॉपलॉस मैकेनिज्म के साथ लॉन्ग पोजीशन पर बने रहना है। मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए इसे 17,700 पर स्टॉपलॉस रखा जा सकता है। ये लेवल आज के निचले स्तर के आसपास है। वैसे भी 17,800 के शार्ट टर्म लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है लिहाजा हमने लक्ष्य को बढ़ाकर 18,000 कर दिया है।