Stock Market News-SGX Nifty से मिल रहे रुझान से लगता है कि भारतीय बाजार आज हल्की गिरावट के साथ या सपाट खुल सकते हैं। सिंगापुर में SGX Nifty 100 अंकों की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन भारत में निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17828 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज सिंगापुर एक्सचेंज पर SGX futures 17786 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन BSE Sensex 38 अंकों की बढ़त के साथ 60431 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर विक के साथ एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। ये निचले स्तरों पर आई खरीदारी का संकेत है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर बाजार बंद थे।
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर – Stock Market Today-Top 10 news-market outlook for April 17-Trends in the SGX Nifty
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17757 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17730 और 17687 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17843 फिर 17869 और 17912 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
यूरोपियन मार्केट
पैन यूरोपियन Stoxx 600 इंडेक्स पिछले कारोबारी दिन लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी रही थी और ये 0.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था। Eikon data के मुताबिक ये इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.15 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। इसी तरह FTSE100 इंडेक्स 0.36 फीसदी की बढ़त लेकर 7871 के स्तर पर बंद हुआ था। DAX 0.5 फीसदी बढ़कर 15807.50 पर बंद हुआ था। जबकि CAC 40 38 अंक बढ़कर 7519 पर बंद हुआ था।
एसजीएक्स निफ्टी
SGX Nifty करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारतीय बाजारों के भी निगेटिव ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी दिन भारत में निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17828 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज सिंगापुर एक्सचेंज पर SGX futures 17786 के स्तर पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार
वायदा बाजार पर नजर डालें तो S&P 500 फ्यूचर्स 7 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि नैस्डैक-100 वायदा में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स भी 49 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र गिरावट के साथ बंद हुए थे। सभी तीन प्रमुख अमेरिकी शेयर सूचकांक पूरे सत्र के दौरान निगेटिव जोन में रहने के बाद लालनिशान में बंद हुए थे। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 143 अंक या 0.42 फीसदी गिरकर 33886.5 पर आ गया था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.58 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 4137.64 पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट 42.81 अंक या 0.35 फीसदी गिरकर 12123.47 पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 94.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 28,475.31 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.14 फीसदी चढ़कर 15,952.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 20,463.61 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 3,364.16 के स्तर पर दिख रहा है।
FII और DII आंकड़े
13 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 221.85 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 273.68 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
17 अप्रैल को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
आज आने वाले नतीजे
आज यानी 17 अप्रैल को एंजल वन, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, जस्ट डायल, नेटवर्क18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स, क्विक हील टेक्नोलॉजीज और टीवी18 ब्रॉडकास्ट के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इन पर बाजार की नजरें रहेंगी।