Layoff News: Disney में बड़ी छंटनी की योजना, इतने एंप्लॉयीज को कंपनी से निकाला जाएगा बाहर – Disney layoff news Walt Disney plans another big round of job cuts next week

Layoff News: वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) में एक और बड़ी छंटनी होने वाली है। कंपनी अगले हफ्ते हजारों एंप्लॉयीज को बाहर निकालने वाली है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी मार टीवी, फिल्म, थीम पार्क और कॉरपोरेट पोजिशन्स पर पड़ेगी। कंपनी के हर कारोबारी सेगमेंट में इसकी तलवार चलेगी। इसके तहत हजारों एंप्लॉयीज की नौकरी जाएगी। इससे एंटरटेनमेंट डिवीजन के करीब 15 फीसदी एंप्लॉयीज प्रभावित होंगे। जिन एंप्लॉयीज की छंटनी होनी है, उसमें से कुछ को 24 अप्रैल तक सूचना भेज दी जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ समय से दिग्गज कंपनियों में बड़ी संख्या में छंटनी की मार पड़ रही है।

फरवरी में ही Disney ने दे दिए थे संकेत

डिज्नी ने फरवरी में ही इसे लेकर संकेत दे दिए थे। कंपनी ने अपने 2.20 लाख एंप्लॉयीज के वर्कफोर्स से करीब 7 हजार पोजिशन्स को खत्म करने की योजना के बारे में खुलासा किया था। कंपनी ने यह योजना सालाना लागत में से करीब 550 करोड़ डॉलर (45167.10 करोड़ रुपये) बचाने की स्ट्रैटजी के तहत तैयार की है। कंपनी ने डिज्नी एंटरटेनमेंट समेत कई सेगमेंट से कटौती की योजना तैयार की है। डिज्नी एंटरटेनमेंट को इस साल कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग के तहत बनाया गया था और इसमें कंपनी के मूवी और टीवी प्रोडक्शन और स्ट्रीमिंग समेत डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार शामिल था।

बाकी अहम मीडिया कंपनी में भी छंटनी की मार

सिर्फ डिज्नी ही नहीं बल्कि कई और दिग्गज मीडिया कंपनियों में भी छंटनी की मार पड़ी है। Comcast Corp.का NBCUniversal, Warner Bros. Discovery Inc. और Paramount Global भी अपने एंप्लॉयीज को कंपनी से बाहर निकाल रही है। इसकी वजह ये है कि कंपनी अब अब अपना फोकस स्ट्रीमिंग में सब्सक्राइबर ग्रोथ से ऑपरेटिंग ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म की हाई कॉस्ट पर शिफ्ट कर रही है। नवंबर में कंपनी को स्ट्रीमिंग कारोबार से 147 करोड़ डॉलर का तिमाही नुकसान हुआ था, जिसके बाद बॉब आईगर ने इसका नेतृत्व संभाला। बॉब की अगुवाई में कंपनी में बड़े स्तर पर बदलाव हो रहे हैं।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *