Multibagger Stocks: 3 साल में 875% रिटर्न! एयर कंप्रेसर बनाने वाली इस कंपनी का और कितना भागेगा शेयर? – Multibagger Stocks ELGI Equipments shares zooms 875 percent in 3 years should you buy

Multibagger Stocks: एल्गी इक्विपमेंट्स (ELGI Equipments) के शेयर बुधवार 19 अप्रैल को एनएसई पर 7.38% की जोरदार छलांग लगाकर 510.70 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह एयर कंप्रेसर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है, जिसकी मार्केट वैल्यू 16,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 3 सालों के दौरान अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 875% से अधिक की तेजी आ चुकी है। ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) तो कंपनी के शेयरों में यह तेजी शॉर्ट-टर्म में आगे भी जारी रह सकती है। उसने ELGI इक्विवपमेंट्स के शेयर को 530 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘BUY’ रेटिंग दिया है।

करीब तीन साल पहले, 3 अप्रैल 2020 को ELGI इक्विवपमेंट्स के शेयर एनएसई पर 52.33 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। आज इसके शेयरों की कीमत बढ़कर 510.70 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह पिछले 3 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 876% का बंपर रिटर्न दिया है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले ELGI इक्विवपमेंट्स के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये कीमत 876% बढ़कर 9.76 लाख रुपये हो गई होती।

यह भी पढ़ें- Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 10 में से 8 कंपनियों के स्टॉक लाल निशान में बंद

कंपनी के शेयरों का हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 1 महीने में ELGI इक्विवपमेंट्स का शेयर 6.45% बढ़ा है। जबकि पिछले 6 महीने में इसमें करीब 13.14% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 65.09% का दमदार रिटर्न दिया है।

क्या कहता है स्टॉक का टेक्निकल चार्ट?

ELGI इक्विवपमेंट्स के शेयर ने पैटर्न से ब्रेकआउट दर्ज किया है। शेयरों का वॉल्यूम औसत से ऊपर रहा है। निवेशकों की ओर से मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। टेक्विकस चार्ट पर इसने एक नया स्विंग हाई और एक बुलिश बार बनाया है। साथ ही यह अपने सभी मुख्य मूविंग एवरेज से भी कारोबार कर रहे हैं। इसके चलते यह शेयर बुधवार को ट्रेंडिंग स्टॉक में बना हुआ था।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *