Market today: आज 24 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्स पिछले हफ्ते के दबाव से उबरते दिखे और बढ़त के साथ बंद हुए। कुछ प्राइवेट बैंकों के मजबूत नतीजों ने बाजार के मूड को सुधार दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.67 फीसदी यानी 410.04 अंकों की बढ़त के साथ 60056.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 119.35 यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 17743.40 के स्तर पर बंद हुआ। बीते हफ्ते आईटी कंपनियों के निराशाजनक नतीजों के बाद बाजार दबाव में आ गया था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के कुछ पदाधिकारियों की हॉकिस टिप्पणी ने भी बाजार का मूड खराब किया था। लेकिन आज बाजार में आईटी और बैंक शेयरों में निचले स्तरों से खरीदारी आती दिखी।
Taking stock: सेंसेक्स फिर 60000 के पार, निफ्टी 17750 के करीब हुआ बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल – Taking stockSensex again crosses 60000-Nifty closes near 17750-know how market may move on April 25
आज के कारोबार में लगभग 1847 शेयरों में तेजी आई। वहीं, 1643 शेयरों में गिरावट आई। जबकि 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स पर नडर डालें तो आईटी और फाइनेंशियल्स आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। जबकि फार्मा ने बिक्री के दबाव का सामना किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने हेडलाइन निफ्टी 50 से कमतर प्रदर्शन किया लेकिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है।
25 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सपाट नोट पर खुला और कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग के दौरान कंसोलीडेट होता रहा। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे आधे हिस्से के दौरान बाजार में तेजी आई और निफ्टी 17700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। इससे यह संकेत मिलता है कि निफ्टी में तेजी का अगला चरण शुरू हो गया है।
डेली चार्ट पर निफ्टी राइजिंग चैनल के निचले सिरे और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (1,615) को बनाए रखने में कामयाब रहा है, जो तेजी का संकेत है। हालांकि डेली मोमेंटम इंडिकेटर में निगेटिव क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है। चूंकि कीमतों में तेजी फिर से शुरू हो गई है, इसलिए इस बात की संभावना है कि मोमेंटम इंडिकेटर अगले कुछ कारोबारी सत्रों में पॉजिटिव क्रॉसओवर देगा। इस विश्लेषण के आधार पर लगता है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म आउटलुक पॉजिटिव है और निफ्टी हमें जल्द ही 18100 का स्तर छूता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17620 –17600 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17860 –17900 पर तत्काल बाधा दिख रही है।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीणा का कहना है कि पिछले हफ्ते के विपरीत इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी हुई है। आईसीआईसीआई बैंक के अच्छे नतीजों के बाद बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से आज बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग पर आरबीआई की ओर से कुछ राहत के बाद एचडीएफसी ट्विन्स ने भी बाजार को सपोर्ट किया। हेडलाइन इंडेक्स (सेंसेक्स-निफ्टी) ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि पिछले सप्ताह के बेहतर प्रदर्शन के बाद ब्रॉडर मार्के में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली। यह हफ्ता कंपनियों के नतीजों से भरा हफ्ता है। इसके आलावा इसी हफ्ते अप्रैल की F&O एक्सपायरी भी है। ऐसे में बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है।
तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन का ब्रेकआउट देखने को मिला है। जहां 17800-17860 पर निफ्टी के लिए तत्काल बाधा है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता तो फिर इसमें हमें 18100–18200 की रैली देखने को मिल सकती है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17600 या 200 डीएमए पर मजबूत सपोर्ट है।
बैंक निफ्टी 42700-43000 के अहम सप्लाई जोन के करीब है। ये स्तर पार होने पर हमें 43500 और 44000 के स्तर की ओर रैली की उम्मीद दिख रही है। नीचे की तरफ इसके लिए 42000 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।