सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं दमदार कमाई – Seedha Sauda 20 stocks including LTTS and INDUSIND BANK in which investors and traders can make strong earnings by trading

इप्का ने यूनिकेम लैब में 33.38% हिस्सेदारी खरीदने का किया ऐलान किया है। ये डील 1034 करोड़ रुपये में होगाी। 440 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 26% हिस्से के लिए ओपन ऑफर आएगा। आज इस स्टॉक में एक्शन नजर आ सकता है। वहीं FMCG सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों के आज नतीजे आएंगे। नेस्ले की आय 12 परसेंट तो मुनाफा 13.5% बढ़ने का अनुमान है। जबकि इसकी वॉल्यूम ग्रोथ 3-4% रह सकती है। वहीं टाटा कंज्यूमर की आय और मुनाफा 11% बढ़ सकता है। लिहाजा इन स्टॉक्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए LTTS और INDUSIND BANK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

यतिन मोता की टीम

LIC ने कंपनी में शेयरहोल्डिंग 4.988% से बढ़ाकर 5.008% की

2. MAHARASHTRA SCOOTERS (GREEN)

कंपनी बोर्ड ने 60 रुपये/शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी

IPCA लैब Unichem में 33.38% हिस्सा खरीदेगी। 440/शेयर के भाव पर 1034 करोड़ रुपये में हिस्सा खरीदेगी। Unichem में अतिरिक्त 26% के लिए ओपन ऑफर लाएगी। 440/शेयर पर ओपन ऑफर के लिए 804 करोड़ रुपय खर्च करेगी। 1034 करोड़ रुपये की रकम कंपनी इंटरन अप्रूवल के जरिए जुटाएगी। Unichem में 59.38% हिस्से के लिए 1839 करोड़ रुपये खर्च करेगी

इप्का लैब कंपनी में 33.38% हिस्सेदारी 1034 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इप्का लैब 440 रुपये/शेयर पर 26% हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए खरीदेगी

क्रिसिल ने कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग AA+ से बढ़ाकर AAA की

6. MAHINDRA LOGISTIC (RED)

Q4 में कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है। सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 6.28 करोड़ रुपये से घटकर 20 लाख रुपये हुआ। Q4 में कंपनी ने 2.50/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया

7. Citi On Zomato (GREEN)

सिटी की शेयर पर खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 76 रुपये/शेयर तय किया है

8. Bajaj Auto Results today (GREEN)

कंपनी आजअपने Q4 नतीजे पेश करेगी। शेयर में तेजी संभव है

अक्षय तृतिया पर कंपनी की अच्छी सेल से शेयर में तेजी संभव है

अक्षय तृतिया पर कंपनी की अच्छी सेल से शेयर में तेजी संभव है

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

Q4 में अनुमान से स्लिपेजेस ज्यादा रहे। तिमाही आधार पर Q4 में प्रोविजनिंग 1,064.7 करोड़ रुपये से घटकर 1,030.1 करोड़ रुपये रही। जबकि ग्रॉस NPA 2.06% से घटकर 1.98% रहा। वहीं नेट NPA 0.62% से घटकर 0.59% रहा

2-MAHINDRA LIFESPACES (Green)

कंपनी को मुंबई के मालाड इलाके में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला। प्रोजेक्ट से कंपनी को करीब 850 करोड़ रुपये आय का अनुमान है

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 88% बढ़ा, मुनाफा 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.7 करोड़ रुपये हुआ। आय 14% बढ़ी, आय 72 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 14 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 करोड़ रुपये रहा

27 अप्रैल को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड विचार कर सकता है। कंपनी बोर्ड गुरुवार को डिविडेंड पर विचार कर सकता है

सालाना आधार पर Q4 में आय 18% बढ़ी। आय 305 करोड़ रुपये से बढ़कर 342 करोड़ रुपये रही। Q4 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 31% बढ़कर 152 करोड़ रुपये रहा। Q4 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 34% से बढ़कर 38% रही

सालाना आधार पर Q4 में आय 1,211 करोड़ रुपये से घटकर 1,209 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 125 करोड़ रुपये से घटकर 121 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 10.4% से घटकर 10% रही

Q4 में मुनाफा 63% घटा, मुनाफा 10 करोड़ रुपये से घटकर 3.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में NII 84% घटी, NII 55.4 करोड़ रुपये से घटकर 8.8 करोड़ रुपये रही

ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है

ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है

ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *