Gold Price: 10 ग्राम सोने के भाव में आई तेजी, जानिये आज क्या रहा 24 से 18 कैरेट गोल्ड का रेट – Gold silver Price increase latest 10 gram gold rate in sarafa bazar jewellers rate in delhi mumbai surat haridwar

Gold Silver Price Today 25 April 2023: हफ्ते के दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी आई है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट अभी भी 60,300 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोने का रेट 287 रुपये चढ़कर 60,368 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज चांदी के भाव में 578 रुपये की बढ़त रही और चांदी का रेट 74,768 रुपये पर आ गया।

सोने के भाव में रही तेजी 

कल सोने का भाव 60,081 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 287 रुपये चढ़कर 60,368 रुपये पर खुला। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 263 रुपये चढ़कर 55,297 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल सोमवार 24 अप्रैल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 25 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60368 60081 287
Gold 995 (23 कैरेट) 60126 59840 286
Gold 916 (22 कैरेट) 55297 55034  263
Gold 750 (18 कैरेट) 45276 45061  215
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35315 35147  168
Silver 999 74768 Rs/Kg 74390 Rs/Kg 378 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

Mankind Pharma के 4,326 करोड़ के IPO पर एनालिस्ट्स के बुलिश होने की क्या है वजह?

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *