City Union Bank के शेयरों में 10% की दमदार रैली, RBI के इस एक फैसले से उछले शेयर – City Union Bank share price jump 10 percent on re appointment of N Kamakodi as MD CEO
City Union Bank (CUB) के शेयरों में आज गुरुवार को 10 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई है। हालांकि, इस समय यह स्टॉक NSE पर 4.58 फीसदी की तेजी के साथ 139.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में एन. कामाकोडी (N. Kamakodi) की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वे 1 मई 2023 से तीन साल के लिए यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इस खबर के बाद ही कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।
बैंक का बयान
बैंक ने एक BSE फाइलिंग में कहा, “हम सूचित करते हैं कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सिफारिश के आधार पर RBI ने डॉ. एन. कामाकोडी को बैंक के MD और CEO के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए है। वे 1 मई 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगे।” ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने आरबीआई के इस फैसले को CUB के लिए पॉजिटिव माना है।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
City Union Bank के शेयरों ने पिछले एक महीने में 15.67 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 25 फीसदी टूट चुका है। वहीं, इस साल अब तक इसमें 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। पिछले एक साल में शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। इस तरह बैंक के शेयरों का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है।