RBL Bank Share Price : प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक के शेयरों में आज मंगलवार को 5 फीसदी तक की बड़ी गिरावट हुई है। हालांकि, बाद में इसमें कुछ रिकवरी भी देखी गई। इस समय यह स्टॉक NSE पर 3.46 फीसदी की गिरावट के साथ 156.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बैंक ने हाल ही में तिमाही नतीजों की घोषणा की है, जिसमें बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद कंपनी के शेयर आज लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
RBL Bank के शेयरों में 5% की गिरावट, मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद क्यों टूट रहे हैं शेयर? – RBL Bank share price drop 5 percent on worries about higher operating expenses elevated credit costs
दरअसल, एनालिस्ट्स ने बैंक के ऑपरेटिंग खर्च और क्रेडिट कॉस्ट को लेकर चिंता जताई है। उनका मानना है कि इससे बैंक के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। यही वजह है कि आज RBL बैंक के शेयर 5 फीसदी तक टूट गए।
कैसे रहे तिमाही नतीजे?
RBL बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 37 फीसदी बढ़ा है और यह 271 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये हो गया है। RBL बैंक के प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में अब तक का सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है। मार्च तिमाही में बैंक का लोन ग्रोथ 17 फीसदी बढ़ा है और मार्जिन भी मजबूत रहा। हालांकि, बैंक के ऑपरेटिंग खर्ज में बढ़त देखने को मिली है।
ब्रोकरेज की राय
HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि क्रेडिट कार्ड / MFI और होम लोन और ट्रैक्टर जैसे नए सेगमेंट के चलते में रिटेल क्रेडिट में लोन ग्रोथ देखी गई। RBL बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। ग्रॉस एनपीए रेश्यो पिछली तिमाही में 3.61 फीसदी और एक साल पहले की अवधि में 4.40 फीसदी के मुकाबले गिरकर 3.37 प्रतिशत हो गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अधिक ऑपरेटिंग खर्च को ध्यान में रखते हुए अपने आय अनुमानों में मामूली कटौती की है। बैंक बिजनेस और ब्रांच के विस्तार के लिए नए क्षेत्रों में लगातार निवेश कर रही है। बढ़ी हुई क्रेडिट लागत कमाई के अनुमान को कम करने का एक और कारण है।
ये है नया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग को Neutral रखा है और इसके लिए 185 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके अलावा, HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को “Reduce” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को संशोधित करते हुए 135 रुपये कर दिया है।