वीकली एक्सपायरी के दिन दिग्गजों के शानदार Q4 नतीजों से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी 5 महीने की ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए। बाजार में आज बैंकिंग, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसके साथ ही मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी हुई। सेंसेक्स 556 प्वाइंट चढ़कर 61,749 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 166 प्वाइंट चढ़कर 18,256 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी 373 प्वाइंट चढ़कर 43,685 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप 188 प्वाइंट चढ़कर 32,374 पर बंद होने में कामयाब हुआ। इस बीच सेकंड हाफ में आज बाजार में एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी।
बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी, निवेशक होंगे मालामाल – Experts buy in Reliance Bajaj Finance Kotak Mahindra Bank Paradeep Phosphates stocks before the market closed on rise investors will be benefited
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का सस्ता ऑप्शनः Reliance
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि रिलायंस के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2440 के स्ट्राइक वाली कॉल 42.75 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 65/75 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 28 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Bajaj Finance Future
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से बजाज फाइनेंस के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 6600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 6270 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 6404 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Trader & Market Expert के अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Kotak Mahindra Bank
Trader & Market Expert के अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में कोटक महिंद्रा बैंक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1941 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1920 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 2000 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Paradeep Phosphates
Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज पारादीप फॉस्फेट्स के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 56.90 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )