बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की FMCG कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड (BCCL) के शेयरों में आज गुरुवार को 9 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक NSE पर 6.77 फीसदी की बढ़त के साथ 175.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक ने इंट्राडे में 181.75 रुपये के लेवल को छू लिया था और इसके साथ ही यह अपने 52 वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहा है। दरअसल, मार्च तिमाही में आलमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल बनाने वाली इस कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं। यही वजह कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
Bajaj Consumer Care के शेयरों में 9% की दमदार रैली, चौथी तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद उछले शेयर – Bajaj Consumer Care share price rally 9 percent on 13 percent surge in Q4 net profit
कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल रिपोर्ट किए गए 215 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गया। Q4FY23 में 185 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल खर्च 14 प्रतिशत बढ़कर 210 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में BCCL की कुल आय 13 फीसदी बढ़कर 260 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का EBITDA पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 36 करोड़ रुपये से 18.7 फीसदी बढ़कर 43 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन बढ़कर 17.4 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.8 फीसदी था।
पूरे FY23 में कैसा रहा प्रदर्शन?
पूरे वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो BCCL का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी घटकर 139 करोड़ रुपये हो गया। FY22 में कंपनी को 170 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। FY23 में कंपनी का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 949 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 867 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 500 फीसदी डिविडेंड की भी घोषणा की है। यह वित्त वर्ष 23 में 1 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर प्रति शेयर 5 रुपये के डिविडेंड के बराबर है। पिछले एक महीने में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है।