Zomato Share Price: एक महीने में 27% चढ़ गया जोमैटो, मुनाफा बुक करें या अभी और बढ़ेगा मुनाफा? – Zomato share price rise 5 percent hits 5-month high know what should investors do now

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी उछलकर 66.60 रुपये पर पहुंच गए। इसके शेयर 5 दिसंबर 2022 के बाद के हाई लेवल पर पहुंच गए और पिछले एक महीने में यह 27 फीसदी ऊपर चढ़ा है जबकि इसी दौरान इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) चार फीसदी से कम ही मजबूत हुआ। अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इसकी तेजी यहीं नहीं थमने वाली है और यह मौजूदा लेवल से 6 फीसदी से भी ऊपर उछल सकता है। इसके शेयर आज 3.47 फीसदी के उछाल के साथ 65.63 रुपये पर बंद हुआ।

ब्रोकरेज को Zomato पर क्यों है भरोसा

मोतीताल ओसवाल के मुताबिक देश में फूड डिलीवरी कारोबार अभी शुरुआती अवस्था में है और इसमें ग्रोथ की काफी गुंजाइश है। इस सेगमेंट में जोमैटो के दबदबे के चलते ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-25 के बीच यह 29 फीसदी के सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। हालांकि मैनेजमेंट का अनुमान है कि यह वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में मुनाफे में आ सकती है और अगले वित्त वर्ष 2024-25 में ब्रेक-इवन स्थित में पहुंच सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में इसका मार्जिन वित्त वर्ष 2022 में 5.3 फीसदी से बढ़कर 33.5 फीसदी पर पहुंच सकता है। इन सब वजहों से मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 70 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी है।

Multibagger Stock: FY23 में शानदार मुनाफे पर तीन दिन में 22% चढ़े शेयर, पांच महीने में ही IPO निवेशकों की 193% बढ़ी पूंजी

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज भी हायपर लोकर डिलीलरी स्पेस में लॉन्ग टर्म प्रॉस्पेक्ट्स में बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज का मानना है कि टेक सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और डिजिटल गैजेट्स से लैस लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की ग्रोथ अच्छी दिख रही है और जोमैटो को इसका अच्छा फायदा मिल सकता है।

अभी भी इश्यू प्राइस से नीचे है जोमैटो

जोमैटो के शेयरों में अच्छी तेजी है लेकिन यह अभी भी इश्यू प्राइस से नीचे है। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में 23 जुलाई 2021 को एंट्री हुई थी और इसके शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल यह एक जून 2022 को एक साल के हाई 79.80 रुपये पर था।

कमाल की Mutual Fund स्कीम, 10000 रुपये की SIP ने बना दिया करोड़पति

हालांकि इसके अगले ही महीने 27 जुलाई 2022 तक यह 49 फीसदी टूटकर 40.55 रुपये पर आ गया जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इस लेवल से अब तक जोमैटो 62 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन एक साल के हाई से 18 फीसदी डाउनसाइड है। 25 नवंबर 2021 को यह रिकॉर्ड हाई 159.75 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि इंट्रा-डे में यह 16 नवंबर 2021 को 169.10 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *