Multibagger Stock : शानदार तिमाही नतीजों के बाद लगा अपर सर्किट, 1 साल में 830% रिटर्न दे चुका है स्टॉक – Multibagger Stock Network People Services Technologies share price FY23 results 830 percent return in 1 year

Multibagger Stock : नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (NPST) एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इस SME फर्म ने FY23 में 6.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो कि FY22 में 1.49 करोड़ रुपये के मुनाफे से 337.58 फीसदी अधिक है। इस शानदार तिमाही नतीजों के चलते बीते गुरुवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। वहीं, शुक्रवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा है। शेयर NSE पर 684.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52 वीक हाई है। इस कंपनी का मार्केट कैप 44,203.31 लाख रुपये है।

एक साल में दे चुका है 830 फीसदी रिटर्न

नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 830% रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले तीन महीनों में स्टॉक 80% चढ़ चुका है। अपने पियर्स एस्कोम लीजिंग एंड इंवेस्टमेंट्स, अन्नपूर्णा स्वदेशी और मंगलम वर्ल्डवाइड की तुलना में नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज ने पिछले 3 महीनों में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

प्रोफिसिएंट इक्विटीज के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया ने कहा, ‘निवेशक निवेश कर सकते हैं, लेकिन सतर्क रहना होगा क्योंकि कीमतों में तेजी काफी अचानक है। स्टॉप लॉस रखा जाना चाहिए और मौजूदा लेवल पर भारी निवेश से बचना चाहिए।’

कैसे रहे तिमाही नतीजे

FY23 में कंपनी ने सालाना आधार पर 111% की ग्रोथ के साथ 41.13 करोड़ रुपये का कुल राजस्व दर्ज किया। वहीं, कंपनी का EBITDA सालाना 226 फीसदी की वृद्धि के साथ 12.37 करोड़ रुपये रहा। अर्ध-वार्षिक आधार पर फर्म ने H2 FY23 में 5.65 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। H2 FY22 में 0.87 करोड़ रुपये की तुलना में इसमें 549% की वृद्धि हुई है।

H2 FY23 में इसका कंसोलिडेटेड टोटल रेवेन्यू 31.71 करोड़ रुपये रहा, जो कि H2 FY22 में 11.59 करोड़ रुपये की तुलना में 173.6 फीसदी अधिक है। FY23 में कंपनी के Evok API प्लेटफॉर्म पर 6,017 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन वैल्यू के साथ 879 लाख ट्रांजेक्शन हुए हैं। वहीं, कंपनी ने FY23 में 17,72,200 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन वैल्यू के साथ 1,03,828 लाख TSP ट्रांजेक्शन किए हैं।

कंपनी के बारे में

इस कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी। नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (NPST) बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर को सॉफ्टवेयर और डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी का फोकस मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन, पेमेंट स्विच सॉल्यूशन (जैसे IMPS और UPI), मर्चेंट एक्वायरिंग प्लेटफॉर्म और डिजिटल वॉलेट पर है।

वर्तमान में NPST केनरा बैंक, केरल ग्रामीण बैंक, कर्नाटक ग्रामीण बैंक, आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक को 60 करोड़ मंथली ट्रांजेक्शन वॉल्यूम के साथ सर्विस प्रोवाइड कर रही है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *