Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी 1% की बढ़त लेकर हुआ बंद, 08 मई को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा हलचल – Gainers & Losers Sensex-Nifty closed with a gain of 1 percent on May 08 these 10 stocks were the most stirred

बाजार आज शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 1.5% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी FMCG इंडेक्स और निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। ऑटो, मेटल, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,764.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18264.40 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Equitas Small Finance Bank | CMP: Rs 75.80 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 59 फीसदी की बढ़त के साथ 190 करोड़ रुपये पर रहा है ।

TCNS Clothing | CMP Rs: 416.75 | आज यह शेयर 20 फीसदी टूटा है। AB फैशन डील के बाद TCNS का शेयर 19 परसेंट टूटा है। बाजार को मर्जर रेशियो से निराशा हुई है। मर्जर के बाद TCNS के शेयरहोल्डर्स को 6 शेयर पर AB FASHION के 11 शेयर मिलेंगे।

IndusInd Bank | CMP: Rs 1,128.30 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। रामास्वामी मयप्पन ने चीफ रिस्क ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

JSW Energy | CMP Rs 263.35 | आज यह शेयर 1.11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Limited) की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी थ्री लिमिटेड (JSW Renew Energy Three Limited) ने महाराष्ट्र में स्थित 300 मेगावाट क्षमता की आईएसटीएस से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पावर परचेज एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पीपीए की अवधि 25 साल की है। इसके लिए टैरिफ रेट 2.94 रुपये प्रति किलोवाट ऑवर होगा।

Capacite Infra | CMP Rs 138.25 | आज यह शेयर 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को `224 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा।

Marico | CMP Rs 531.25 | आज यह शेयर 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। एफएमसीजी सेक्टर की इस कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 284 करोड़ रुपए से 7% बढ़कर 305 करोड़ रुपए रहा। चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2275 करोड़ रुपए से 1.5% घटकर 2240 करोड़ रुपए रही। EBITDA भी 405 करोड़ रुपए से 3% घटकर 393 करोड़ रुपए रहा। जबकि मार्जिन भी 17.8% से मामूली गिरावट के साथ 17.5% रहा। घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 5% रही। इंटरनेशनल वॉल्यूम ग्रोथ 9% रही. कंपनी ने बताया कि पैराशूट कोकोनट ऑयल वॉल्यूम 9% और वैल्यू 3% तक बढ़ी है। कीमतें घटाने से सफोला की आय घटी है।

Coal India | CMP Rs 233 |आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कोल इंडिया ने मिले-जुले नतीजे पेश किए है। रेवेन्यू 16% से ज्यादा बढ़ा है लेकिन मार्च तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी गिरा है। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। कंपनी के मुताबिक कर्मचारियों के भत्तों से जुड़ी प्रोविजनिंग के बढ़ने से मुनाफे पर असर दिखा है। कंपनी के मुताबिक अगर ये प्रोविजनिंग न होती तो कंपनी का मार्च का तिमाही मुनाफा अब तक का सबसे ऊंचा होता। इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

Share Market: शेयर बाजार में आज निवेशकों की चांदी, एक दिन में कमाया ₹2.34 लाख करोड़ का मुनाफा

One97 Communications | CMP Rs 724 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर आय 51% बढ़कर 2,334 करोड़ रुपए रही। कारोबारी साल 2023 में UPI इन्सेंटिव 182 करोड़ रुपए मिला। चौथी तिमाही में ये आंकड़ा 49 करोड़ रुपए रहा। नेट पेमेंट मार्जिन साल-दर-साल 158% बढ़कर 687 करोड़ रुपए रही। FY23 में पेटीएम नेट पेमेंट्स मार्जिन 2.9 गुना बढ़कर 1,970 करोड़ रुपए रहा। चौथी तिमाही में मासिक ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स की संख्या साल-दर-साल 27% बढ़कर 9 करोड़ तक रहा।

Tatva Chintan Pharma | CMP: Rs 1,672 | आज यह शेयर 8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.2 फीसदी गिरकर 16.95 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 26 प्रतिशत बढ़कर 124.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।मार्च तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड EBITDA में सालाना आधार पर 26 फीसदी की गिरावट रही और यह 16.27 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले के 22.32 प्रतिशत से 13.07 प्रतिशत हो गया है।

Apar Industries | CMP: Rs 3064 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 82.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 243 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आय 3012 करोड़ रुपये से बढ़कर 4089 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसके साथ ही एबिटडा 173.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 424 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। मार्जिन में भी तेज उछाल देखने को मिला है और ये 5.8 फीसदी से बढ़कर 10.4 फीसदी पर पहुंच गए हैं।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *