MGL के शेयरों में 7% का उछाल, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर – MGL share price jump 7 percent hit 52 week high on bumper Q4 earnings

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के शेयरों में आज मंगलवार को 7 फीसदी से अधिक की रैली देखने को मिली। आज यह स्टॉक NSE पर 7.34 फीसदी चढ़कर 1,073 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे में इस शेयर ने 1,097.70 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बंपर कमाई की है। कंपनी ने मार्च तिमाही में 268.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि आज इसके शेयरों में तेजी देखी गई।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

MGL को मार्च तिमाही में 268.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 131.8 करोड़ रुपये था। FY2023 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1201.30 करोड़ रुपये से 49 फीसदी बढ़कर 1,805.45 करोड़ रुपये हो गई।

FY23 के Q4 में ऑपरेशन से राजस्व 1,771.8 करोड़ रुपये पर आ गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,187.6 करोड़ रुपये से 49 फीसदी अधिक है। मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 21.99 फीसदी हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 18.14 फीसदी था।

ब्रोकरेज फर्म की राय

ब्रोकरेज फर्म Jefferies का कहना है कि MGL को मार्केट लिंक्ड LNG फीडस्टॉक की कीमतों में गिरावट से फायदा हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को होल्ड रेटिंग दी है और 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उन्होंने कहा, “LNG प्राइस में गिरावट पर हम 1HFY24E में मजबूत कमाई की उम्मीद करते हैं।”

प्रभुदास लीलाधर ने भी MGL के शेयरों को 1,103 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस पर Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि गैस की कीमतों में कमी की संभावना से CGD को फायदा होगा।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में महानगर गैस लिमिटेड के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस साल अब तक यह स्टॉक 27 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक साल में निवेशकों को 43 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *