Adani Ports का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल – Adani Ports Option call will give huge profit Tata Power LTI Mindtree United Breveries are big bets of NAV Investment

आज वीकली एक्पायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिखाई दे रहा है। निफ्टी 18300 के करीब फ्लैट कारोबार करता नजर आया। लेकिन बैंक निफ्टी में अच्छी रौनक देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आई। मॉरीशस के वित्त मंत्री के बयान से अदाणी ग्रुप के शेयरों में रौनक आई। अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 6 परसेंट उछला। ग्रुप कंपनी के सभी शेयर हरे निशान में दिखाई दिये। ऐसे बाजार में आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18350, 18400 और 18500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18350, 18300 और 18200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43500, 43600 और 43700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43600, 43500 और 43400 के स्तर पर नजर आये।

NAV Investment के आशीष बहेती ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज ट्रेडिंग करने से दूरी बनानी चाहिए। जबकि बैंक निफ्टी में 43504 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 43700 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 43370 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

सिर्फ 3 दिन में एक एक्सपर्ट् ने कमाया 11% और दूसरे ने 13% से ज्यादा का रिटर्न, आज इन 5 स्टॉक्स पर तीनों ने लगाया दांव

NAV Investment के आशीष बहेती के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Tata Power Future : खरीदें – 207 रुपये, टारगेट – 209 रुपये, स्टॉपलॉस – 204 रुपये

LTI Mindtree Future : खरीदें – 4670 रुपये, टारगेट – 4750 रुपये, स्टॉपलॉस – 4600 रुपये

United Breweries Future : खरीदें – 1413 रुपये, टारगेट – 1440 रुपये, स्टॉपलॉस – 1400 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Adani Ports

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने Adani Ports पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Adani Ports की मई की एक्सपायरी वाली 710 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। आशीष बहेती ने कहा कि इसमें 22.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 32 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 15 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *