Eicher Motors Q4 Results: मुनाफे में 48% की भारी उछाल, रेवेन्यू 19% बढ़ा, हर शेयर पर 37 रुपये के डिविडेंड का ऐलान – Eicher Motors Q4 Results net profits rise 48 percent to rs 906 crore declares rs 37 per share dividends

Eicher Motors Q4 Results: आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने गुरुवार 11 मई को वित्त वर्ष 2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 48.42 फीसदी बढ़कर 905.58 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 610.14 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 22.24% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं आयशर मोटर्स का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 19.13 फीसदी बढ़कर 3,804.32 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 3,193.32 करोड़ रुपये रहा था।

रॉयल इनफील्ड बनाने वाली कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 933.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 24.5 फीसदी रहा।

आयशर मोटर्स ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसने कुल 2,14,685 मोटरसाइकल्स की बिक्री की। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुई 1,82,125 यूनिट्स की बिक्री से करीब 17.9 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान ने 26,376 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 31,3 इकाइयों की तुलना में 20.093 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें- Nifty के छह शेयरों ने किया कमाल, सुस्त मार्केट में भी पहुंचे नई ऊंचाई पर

प्रति शेयर 37 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

रॉयल इनफील्ड बनाने वाली कंपनी ने इसके साथ वित्त वर्ष 2023 के 37 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि अभी डिविडेंड के फैसले पर शेयरहोल्डरों से मंजूरी लिया जाना बाकी है। इसके अलावा, बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ₹1,000 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिटर को भी मंजूरी दी है, जिसके तहत कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में निवेश करेगी।

आयशर मोटर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कहा, “हम अपनी इलेक्ट्रिक यात्रा में आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि हमने अपनी EV मोटरसाइकिल योजनाओं पर काफी प्रगति की है। साथ ही स्टार्क फ्यूचर के साथ हमारी साझेदारी की शानदार शुरुआत भी हुई है।” लाल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आयशर मोटर्स लिमिटेड विकास के अगले चरण के लिए तैयार है और हम दोनों कंपनियों में नए विचारों और नवाचारों को लाने के लिए तत्पर हैं।

इस बीच आयशर मोटर्स के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.37% गिरकर 3,404.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8.81% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में इसने अपने शेयरों में 42.75% का दमदार रिटर्न दिया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *