PVR Inox Q4 Result : मार्च तिमाही में 333 करोड़ रुपये का घाटा, कंपनी के राजस्व में 113% का उछाल – PVR Inox Q4 Results reports loss of Rs 333 cr revenue jumps 113 percent YoY

PVR Inox Q4 Result : मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR Inox ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। मार्च तिमाही में कंपनी को 333 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। कंपनी ने इससे पहले दिसंबर तिमाही में 16.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही में PVR Inox को 105 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। आज PVR Inox के शेयरों में 1.48 फीसदी की रैली देखी गई है और यह NSE पर 1,468.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही के दौरान ऑपरेशन से होने वाला राजस्व दोगुना से अधिक यानी 113 फीसदी बढ़कर 1143 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 536 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 285 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान लगभग 3.05 करोड़ मूवी शौकीनों ने पीवीआर आईनॉक्स सिनेमा पर विजिट किया है। इस दौरान टिकट की औसत कीमत 239 रुपये रही। वहीं, प्रति ग्राहक औसत F&B खर्च 119 रुपये रहा।

कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, “FY23 के दौरान हमारी कंपनी ने हिंदी फिल्मों के खराब प्रदर्शन और उतार-चढ़ाव और पिछले साल हॉलीवुड से काफी कम रिलीज के बावजूद एक मजबूत रिकवरी देखी है।” कंपनी ने यह स्वीकर किया है कि पिछले कुछ महीनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अस्थिरता रही है। पीवीआर ने जोर देकर कहा कि यह ट्रेंड अगली दो से तीन तिमाहियों में शांत हो जाएगी।

क्या है कंपनी का प्लान

कंपनी ने कहा, “FY24 को देखते हुए हम सभी भाषाओं में मजबूत कंटेंट लाइन अप को लेकर आशावादी हैं। मई में फास्ट एंड फ्यूरियस 10 सहित आगामी हॉलीवुड फिल्मों को लेकर हम उत्साहित है।” FY23 में PVR Inox ने 30 सिनेमाघरों में 168 नए स्क्रीन लॉन्च किए। कंपनी की वित्त वर्ष 24 में 150-175 और स्क्रीन खोलने की योजना है। आज की तारीख में पीवीआर के पास (38 मैनेजमेंट स्क्रीन सहित) भारत और श्रीलंका के 115 शहरों में 361 सिनेमाघरों में 1689 स्क्रीन हैं।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *