Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर – Stock Market Today-Top 10 news-market outlook for may 22-Trends in the SGX Nifty

Stock Market News- शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 49.90 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18250 के करीब दिख रहा है। हालांकि बैंकिंग शेयरों में आज कुछ सुस्ती देखने को मिल रही है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.07 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 43940 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 150 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 61879 के स्तर पर दिख रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 298 अंक बढ़कर 61,730 पर और निफ्टी 73 अंक बढ़कर 18,203 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर एक बुलिश हैमर पैटर्न बनाया था।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18100 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18063 और 18,003 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18221 फिर 18258 और 18318 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43654 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43539 और 43352 पर स्थित हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

NIIT और KEI Industries के शेयरों में 2-3 हफ्तों में हो सकती है शानदार कमाई

एसजीएक्स निफ्टी

एसजीएक्स निफ्टी 39.50 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 18276 के स्तर पर दिख रहा है। ये भारतीय बाजार के लिए अच्छा संकेत है। पिछले कारोबारी दिन एसजीएक्स निफ्टी 18238 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज 18217.50 के स्तर पर खुला था। वहीं, SGX फ्यूचर्स 18209 पर दिख रहा है।

अमेरिकी मार्केट

कर्ज संकट पर आज अहम बैठक से पहले US FUTURES में फ्लैट कामकाज देखने को मिल रहा है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे । 10 साल के US बॉन्ड यील्ड 3.65 फीसदी पर है । शुक्रवार को डाओ जोंस 109 अंकर गिरकर 33,426 और नैस्डैक 0.24 फीसदी गिरकर 12,657.90 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में इस दिन 0.14 फीसदी की गिरावट रही। बीते हफ्ते सभी तीनों प्रमुख इंडेक्स में बढ़त दिखी। निवेशकों की नजर अब जापान का हिरोशिमा में चल रही G-7 देशों की बैठक पर होगी । कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंग्डम और अमेरिका के बीच चीन और रूस के संबंध के साथ-साथ प्रतिबंध को लेकर होने वाली चर्चाओं पर निवेशकों की नजर होगी ।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 65 अंको की तेजी दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 30910.45 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। हालांकि ताइवान का बाजार 0.10 फीसदी गिरकर 16157.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 19702.91 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3287.09 के स्तर पर दिख रहा है।

कच्ते तेल में कमजोरी

क्रूड के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिल रहा है। ब्रेंड क्रूड का भाव 76 डॉलर के नीचे फिसला है । ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.8 फीसदी गिरकर 75.58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। जबकि WTI क्रूड के भाव में 0.3 फीसदी गिरकर 71.69 डॉलर के स्तर पर था। हेज फंड का क्रूड पर मंदी का नजरिया है।

सोने में हल्की तेजी

इस बीच कॉमेक्स गोल्ड के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिल रहा है। गोल्ड का भाव 1983 डॉलर के करीब पहुंचा है। गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,981.60 के स्तर पर दिख रहा है।

यूरोपीय बाजार

यूरोपीय बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। पैन-यूरोपियन स्टोक्स 600 इंडेक्स 0.77 फीसदी ऊपर बंद हुआ। जर्मन शेयर बाजार में पिछले दिन की तेजी आगे बढ़ती दिखी। DAX इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़कर 16275.38 पर बंद हुआ था जो अब तक का इसका उच्चतम स्तर है।

डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 103.19 पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक डॉलर का मूल्य 82.91 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

FII और DII आंकड़े

19 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 113.46 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1071.35 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

22 मई को NSE पर 6 स्टॉक L&T Finance Holdings, Aditya Birla Fashion & Retail, Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC और Manappuram Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आज आने वाले नतीजे

आज 22 मई को श्री सीमेंट, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, पीबी फिनटेक, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, सीईएससी, कैप्री ग्लोबल कैपिटल, ईआईएच, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स, एचसीएल इंफोसिस्टम्स, एचईजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, एसजेवीएन, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और वारी टेक्नोलॉजीज के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *