Adani Sroup Shraes: अदाणी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 10 में से 6 शेयर लुढ़के, 2.64% टूटा अदाणी विल्मर – 10 out of 6 Adani group stocks ends in red after post recent rally ndtv surges 5 percent

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार 25 मई को लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली जारी रहा। इसके चलते ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 में से 6 कंपनियों के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 4 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयरों में देखी गई, जो एनएसई पर 2.64 फीसदी गिरकर 452.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके बाद सबसे अधिक गिरावट अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में रही, जो एनएसई पर 2.16 फीसदी लुढ़ककर 891.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ग्रुप के बाकी शेयरों में, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर 1.38 फीसदी गिरकर 970.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का शेयर 0.73 टूटकर 419.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एसीसी (ACC) के शेयर 0.13 फीसदी गिरकर 1,778.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 796.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इसके अलावा अदाणी ग्रुप के 4 शेयर आज तेजी के साथ यानी हरे निशान में बंद हुए। इसमें से एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में अपर सर्किट लगा और ये 5 फीसदी चढ़कर 216.35 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के अच्छी खबर, सरकार ने लीव-इनकैशमेंट पर ₹25 लाख तक बढ़ाई टैक्स छूट की सीमा

ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में भी गुरुवार को तेजी रही और यह एनएसई पर 2.50 फीसदी चढ़कर 2,537.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं अदाणी पावर (Adani Power) का शेयर आज 1.21% बढ़कर 259.15 रुपये पर बंद हुआ। जबकि अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)के शेयर 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 724.50 रुपये के भाव पर बंद हुए।

Hindenburg ने दिया था अदाणी ग्रुप को झटका

अमेरिका की एक फाइनेंशियल फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस साल 24 जनवरी को अदाणी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी किया था। इसमें अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था लेकिन इसके शेयर झटके को संभाल नहीं सके। इन आरोपों के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर 83 फीसदी तक टूट गए थे। अभी तक अदाणी ग्रुप की किसी भी कंपनी के शेयर पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *