RVNL Q4 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 5% घटकर 359 करोड़ रुपए रहा, हर शेयर ₹0.36 के डिविडेंड का ऐलान – RVNL Q4 Results profit down by 5 percent 0-36 dividend per share

RVNL Q4 Results: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च 2023 तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 5 फीसदी घटकर 359.3 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 378 करोड़ रुपए रहा। RVNL की आमदनी मार्च तिमाही में 11 फीसदी घटकर 5,719.8 करोड़ रुपए रहे। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6,437.5 करोड़ रुपए था।

RVNL का EBITDA चौथी तिमाही में 408.4 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यर 8.3 फीसदी घट गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 408.4 करोड़ रुपए था।

इस दौरान जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में RVNL की कुल आमदनी 5,975.88 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,647.52 करोड़ रुपए थी।

RVNL ने किया डिविडेंड का ऐलान

RVNL ने फिस्कल ईयर 2023 के लिए 0.36 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। हालांकि अभी इस प्रपोजल को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेना बाकी है।

इस महीने की शुरुआत रेल मंत्रालय ने ऐलान किया था कि RVNL को नवरत्न का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही RVNL के बोर्ड को ज्यादा पावर और काम करने की छूट मिलेगी।

IRCTC के नतीजे मजबूत

भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.4 फीसदी बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 214 करोड़ रुपये था। भारतीय रेल के टिकट बुकिंग और टूरिज्म से जुड़े बिजनेस को देखने वाली कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही उसका रेवेन्यू 39.6 फीसदी बढ़कर 965 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 691 करोड़ रुपये था।

IRCTC का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 16.5 फीसदी बढ़कर 324.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 278.5 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 33.6 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 40.3 फीसदी था।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *