पंजाब नेशनल बैंक ने FD पर घटाया ब्याज, अब इतना कम मिलेगा इंटरेस्ट – Punjab National Bank PNB reduce interest rate on FD fixed deposit check latest rate

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी कुछ एफडी (Fixed Deposit – FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर घटाई है। ये नई दरें 1 जून 2023 से लागू हो गई है। पिछले महीने पीएनबी ने कुछ एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी थी। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों के लिए दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। वह इस पर 3.05% से 7.25% के बीच FD ब्याज देता है। बैंक 444 दिनों की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25% की उच्चतम ब्याज देता है।

इन FD पर घटाया है ब्याज

1 साल में मैच्योर होने वाली एफीड पर बैंक ने आम लोगों के लिए लिए ब्याज दर में 5 बीपीएस की कटौती की है। अब ये एफडी 6.80% से 6.75% कर दी है। पिछले महीने बैंक ने 666 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 7.25% से घटाकर 7.05% कर दी थी।

पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना दे रहा है ब्याज

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.00 प्रतिशत

271 दिन से 1 वर्ष से कम: आम जनता के लिए – 5.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.30 प्रतिशत

1 वर्ष: आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.25 प्रतिशत

1 वर्ष से अधिक से 443 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत

444 दिन: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.75 प्रतिशत

445 से 665 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत

666 दिन: आम जनता के लिए – 7.05 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.55 प्रतिशत

667 दिन से 2 वर्ष: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत

2 वर्ष से अधिक 3 वर्ष तक: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 प्रतिशत

3 वर्ष से अधिक 5 वर्ष तक: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.00 प्रतिशत

5 वर्ष से 10 वर्ष तक: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत।

Share Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़का, लेकिन निवेशकों को ₹30,000 करोड़ का हुआ फायदा

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *