PhonePe में Walmart की हिस्सेदारी घटी, 89% से घटकर हुई 85% – Walmart shareholding in PhonePe drops to 85 percent detail

अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) की डेकाकॉर्न फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) में हिस्सेदारी 4 फीसदी कम हो गई है। वॉलमार्ट की हिस्सेदारी 89 फीसदी से घटकर अब 85 हो गई है। जनवरी में फोनपे ने 12 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 100 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की थी। PhonePe ने मई के अंत तक मौजूदा राउंड में अब तक कुल 85 करोड़ डॉलर जुटा लिए हैं। फोनपे ने हाल ही में फंडिंग राउंड में 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस तरह कंपनी अब अपने लक्ष्य से सिर्फ 15 करोड़ डॉलर दूर है।

वॉलमार्ट ने लेटेस्ट रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि 30 अप्रैल 2023 को समाप्त तीन महीनों के दौरान कंपनी को इक्विटी फंडिंग के नए राउंड से 50 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए। इसने 31 जनवरी 2023 तक कंपनी में 89 फीसदी की हिस्सेदारी को घटाकर लगभग 85 फीसदी कर दिया।” 30 अप्रैल तक वॉलमार्ट ग्रुप की फर्म ने 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जिसमें वॉलमार्ट से 20 करोड़ डॉलर की पूंजी शामिल है।

General Atlantic और इसके को-इन्वेस्टर्स ने 12 अरब डॉलर के प्री-मनी वैल्यूएशन पर PhonePe के चल रहे 100 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड में 55 करोड़ डॉलर का योगदान दिया है। Ribbit Capital, Tiger Global और TVS Capital Funds ने फंडिंग राउंड के दौरान 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *