ब्रोकरेज KRChoksey के 6 पंसदीदा शेयर, एक महीने में 22% तक दिला सकते हैं रिटर्न – KRChoksey Top 6 pics for june 2023 with upto 22 percent upside should you buy

KRChoksey June Top Pics: घरेलू ब्रोकरेज फर्म केआर चोकसी (KRChoksey) ने जून महीने के लिए अपने 6 पंसदीदा शेयरों की सूची जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है अगले एक महीने में इन शेयरों की कीमत 7% से लेकर 22% तक बढ़ सकती है। KRChoksey ने कहा कि ये सभी 6 कंपनियां ऐसी है, जिनका कारोबार मजबूत है, लगातार अच्छे नतीजे दिए हैं, इनमें ग्रोथ की काफी संभावना है और ये अपने सेक्टर्स की मार्केट लीडर्स या मजबूत ब्रांड वैल्यू वाली कंपनियां हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि इन कंपनियों का लीडरशिप और मैनेजमेंट भी दूरदर्शी है और उसने कई मौकों पर ये बात साबित की हैं। आइए जानते हैं इन 6 शेयरों के बारे में

1. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

केआरचोकसी ने कहा कि वह मजबूत मार्केट शेयर, ब्रांड इक्विटी, लायबिलिटी फ्रेंचाइजी और शानदार रिस्क मैनेजमेंट के चलते इस बैंक पर पॉजिटिव बना हुआ है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 2,330 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 21% अधिक है।

केआर चोकसी का कहना है कि बालकृष्णा इंडस्ट्रीज का वॉल्यूम और मार्जिन आगे और बेहतर होने की उम्मीद है। इसके चलते उसने इस स्टॉक पर 2,443 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘ADD (जोड़ें) की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 6.9 फीसदी अधिक है।

3. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

केआर चोकसी का कहना है कि एक्सिस बैंक इस समय सिटीबैंक के रिटेल कंज्यूमर बिजनेस को अपने साथ इंटीग्रेट कर रहा है, जिससे इसके पूरे बिजनेस की वैल्यू और बढ़ेगी। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 1,160 रुपये के साथ टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 22 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें- Aakash IPO: बायजूस के बोर्ड ने Aakash का आईपीओ लाने की दी मंजूरी, अगले साल होगा लॉन्च

4. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever)

ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खपत बढ़ने के संकेत मिले हैं। इससे आने वाले समय में इस कंपनी का वाल्यूम ग्रोथ बढ़ सकता है। केआर चोकसी ने इस स्टॉक को 3,109 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 15.2% अधिक है।

5. सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software)

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में एंटरप्राइज क्लाइंट्स के साथ कुछ नए डील हासिल किए हैं। इससे आने वाले समय में इसे मध्यम रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी। केआर चोकसी ने इस स्टॉक को : 1,128 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 15.5% अधिक है।

6. यूनो मिंडा (UNO Minda)

केआरचोकसी ने कहा कि ब्रोकरेज ने मजबूत एग्जिक्यून क्षमताओं और तकनीकी विशेषज्ञता के साथ इंडस्ट्री के ग्रोथ से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 680 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 21.4% अधिक है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *