IKIO Lighting IPO : इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट से मिले मजबूत संकेत, निवेश से पहले जानिए आईपीओ से जुड़ी तमाम डिटेल – IKIO Lighting IPO GMP up ahead of subscription on Tuesday detail


IKIO Lighting IPO : IKIO लाइटिंग का 607 करोड़ रुपये का आईपीओ कल यानी मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशक इस इश्यू में 8 जून तक निवेश कर सकेंगे। इस बीच ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर मजबूत संकेत दिख रहे हैं। नोएडा की इस कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 270-285 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 जून को IKIO लाइटिंग के शेयरों का अलॉटमेंट होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके पैसे 14 जून को रिफंड कर दिए जाएंगे। वहीं सफल निवेशकों के डीमैट खाते में 15 जून को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

ग्रे मार्केट का हाल

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के लेकर मजबूत संकेत दिख रहे हैं। आईपीओ खुलने से पहले यह इश्यू आज अनलिस्टेड मार्केट में 95 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम कुछ दिनों पहले 40-45 रुपये से लगभग दोगुना हो गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर 33.33 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

बता दें कि इस आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 90 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर हरदीप सिंह 60 लाख शेयर बेचेंगे और सुरमीत कौर करीब 30 लाख शेयर बेचेंगी।

ऑफर का लगभग 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है। वहीं 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखा गया है।

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने कर्ज को कम करने, अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी IKIO सॉल्यूशंस में निवेश करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

IKIO लाइटिंग के आईपीओ का लॉट साइज 52 शेयरों का है। इस तरह रिटेल निवेशकों को एक लॉट की बोली लगाने के लिए कम से कम 14,820 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। IKIO लाइटिंग के शेयर बीएसई और एनएसई पर 16 जून को लिस्ट होंगे।

कंपनी के बारे में

IKIO लाइटिंग लाइट एमिटिंग डायोड (LED) लाइटिंग सॉल्यूशंस बनाने वाली भारतीय कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से एक ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर है और ग्राहकों को प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है, जो फिर इन प्रोडक्ट्स को अपने ब्रांड के तहत डिस्ट्रिब्यूट करते हैं। इसके इक्विपमेंट और सिस्टम्स का इस्तेमाल रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल लाइटिंग सहित कई इंडस्ट्री और प्रोडक्ट्स में किया जाता है।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *