Stock Market: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए कौन से हैं अहम लेवल, जिनपर मिलेगा मुनाफा – What are the important levels for Nifty-Bank Nifty on which profits will be made

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हो सकता है। ऐसे में आज कैसी रह सकती है भारतीय बाजार की चाल और निफ्टी में कहां होंगे कमाई के मौके आइए इस पर डालते है एक नजर और जानते है कि सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय।लेकिन इससे बता दें कि 02 जून को सेंसेक्स करीब 118.57 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 62547.11 पर और निफ्टी 46.30 अंक या 0.25 फीसदी बढ़कर 18534.10 पर बंद हुआ था।

निफ्टी पर रणनीति

वीरेंद्र का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 18590-18639 पर और फिर बड़ा रजिस्टेंस 18677-18691/18710 पर है। वहीं, इसका पहला बेस18537-18510

पर और दूसरा बड़ा बेस 18467-18419 के स्तर पर है। ऊपरी स्तरों पर अब FIIs की बिकवाली और DIIs खरीदारी से सहारा मिला है। निफ्टी 18800-18700-18600 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स देखने को मिले है जबकि 18590-18639 मेक या ब्रेक लेवल है। 18500 पर वीकली पुट राइटर्स जमें, 18467 पर 10DEMA है। लिक्विडिटी पोजीशन के मुताबिक गैपअप को चेज करना मुश्किल है। गैपअप ओपनिंग के बाद तुरंत लॉन्ग सौदे लेने से बचें। 18639-18590 के ऊपर टिकने पर तेजी संभव, तेजी नहीं तो लॉन्ग से बचें। 18590 के नीचे फिसलता है तो 18537-18510 के लिए शॉर्ट ट्रेड बनेगा। बेस-1 पर लॉन्ग सौदे लेने का अच्छा जोन, और सिर्फ 10DEMA के ऊपर है। 18639 के ऊपर टिकता है तो स्विंग में 18677-18691-18710 भी संभव है।

Stock Market LIVE Updates: SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 44010-44208और उसके बाद 44430-44518/44670 पर बड़ा रेजिस्टेंस है। इसके लिए पहला बेस 43918-43759 पर और दूसरा बड़ा बेस 43620-43532 पर है। बैंक निफ्टी में थोड़ी थकावट दिखी है और यह ऊपरी स्तरों से लुढ़ककर अपने 10DEMA के करीब पहुंचा है। 44000-44200 पर कॉल राइटर्स जमें, 44500 पर भी भारी कॉल राइटर्स है। आज और पूरे हफ्ते 44010-44208 पर ऑप्शन और टेक्निकली बाधा है। तेजी के लिए ICICI बैंक और HDFC बैंक को 10DEMEA के ऊपर टिकना जरूरी है। 44208 के ऊपर टिकने पर ही लॉन्ग सौदें के बारे में सोचे, या फिर 20DEMA 43750 पर है। 44010 के ऊपर नहीं टिकता है तो 43759(20DEMA) टारगेट के लिए शॉर्ट सौदे बनेंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *