बैंकों को RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड इश्यू करने की इजाजत मिली, जानिए आपको होगा क्या फायदा – rbi allows banks to issue rupay prepaid forex card know how this will be beneficial to you

विदेश जाने वाले भारतीय लोगों को पेमेंट का एक नया ऑप्शन मिलेगा। वे Rupay Prepaid Forex Card से पेमेंट कर सकेंगे। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बैंकों की तरफ से जारी किए जाने वाले RuPay डेबिट और क्रेडिट कार्ड की विदेश में स्वीकार्यता बढ़ रही है। अब केंद्रीय बैंक ने बैंकों को RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की इजाजत देने का फैसला किया है। FIS में डेवलपमेंट बैंकिंग एंड पेमेंट्स की इंडिया हेड राजश्री रेंगन ने कहा कि बैंकों को रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की इजाजत मिल जाने से क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजेक्शन का एक आसान विकल्प मिलेगा। इससे इंटरनेशनल ट्रेड से जुड़े लोगों को काफी सुविधा होगी।

विदेश जाने वाले लोगों को पेमेंट में होगी आसानी

इससे विदेश जाने वाले लोगों को भी काफी सुविधा होगी। रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल ATM, PoS मशीन और दूसरे मर्चेंट प्वाइंट पर किया जा सकेगा। बैंकबाजार डॉटकॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, “फॉरेन ज्यूरिडिक्शंस में रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड होने से पेमेंट के ऑप्शन के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत होगी।” रूपे NPCI का प्रोडक्ट है। एनपीसीआई देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम के लिए जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें : नॉन-बैंक कंपनियां भी e-RUPI vouchers जारी कर सकेंगी, जानिए क्या है ई-रूपी वाउचर

अभी कई तरह के रूपे कार्ड्स का हो रहा इस्तेमाल

पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट, 2007 के तहत RBI और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम बनाने का अधिकार हासिल है। रूपे कार्ड्स को लॉन्च करने का मकसद डिजिटल पेमेंट और इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के साथ ही आत्मनिर्भर फाइनेंशियल सिस्टम तैयार करना था। रूपे ने पिछले सात साल में कई तरह के कार्ड जारी किए हैं। ये लोगों की अलग-अलग तरह की जरूरतें पूरी करते हैं। सरकार की स्कीमों के लिए खास कार्ड के अलावा रूपे क्लासिक, प्लेटिनम और चुनिंदा वेरिएंट कार्ड आम और अमीर लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।

अभी विदेश में सीमित इस्तेमाल की इजाजत

शेट्टी ने कहा, “रूपे कार्ड को भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया था।” उन्होंने कहा कि रूपे पेमेंट के एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभरने में कामयाब रहा है। पिछले कुछ सालों में इस कार्ड की स्वीकार्यता काफी बढ़ी है। इसे विदेश में भी कई जगहों पर स्वीकार किया जा रहा है। एक्यूब वेंचर्स ग्लोबल प्राइवेट के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने कहा कि अभी रूपे कार्ड सिर्फ देश के अंदर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं। विदेश में इसका इस्तेमाल सिर्फ उन देशों में किया जा सकता है, जिनका इसके लिए इंडिया से समझौता है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *