इक्विटी बेंचमार्क के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार दो दिन का करेक्शन थमता दिखा और 12 जून को बाजार ने बढ़त के साथ सप्ताह की शुरुआत की। टेक्नोलॉजी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया जबकि चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में बिकवाली देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 99 अंक बढ़कर 62725 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 38 अंक बढ़कर 18602 पर बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट ने भी कल अच्छी वापसी की और पॉजिटिव ब्रेड्थ के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.55 फीसदी और 0.87 फीसदी की तेजी रही।
ट्रेड स्पॉटलाइट: लिंडे इंडिया, नजारा टेक्नोलॉजीज और आरईसी में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति? – Trade Spotlight-What to do in Linde India-Nazara Technologies and REC now
बैंक निफ्टी कल भारी उतार-चढ़ाव के बीच 45 अंकों की गिरावट के साथ 43944 पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 में अगले तीस दिनों की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX 11-12 के स्तरों की सीमा में रहा।
ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में लिंडे इंडिया, नजारा टेक्नोलॉजीज और आरईसी शामिल हैं। लिंडे इंडिया ने पिछले लगभग कुछ महीनों के अपने कंसोलीडेशन रेंज को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है। दैनिक चार्ट पर इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 4196 रुपये पर पहुंच गया है।
Nazara Technologies ने चालू माह के कंसोलीडेशन रेंज से एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया है। ये स्टॉक कल 28 अक्टूबर, 2022 के बाद के हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ। स्टॉक कल 5 फीसदी उछलकर 661 रुपये पर बंद हुआ था।
आरईसी ने दैनिक चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ चार-दिवसीय कंसोलीडेशन रेंज को तोड़ दिया है। सोमवार को इसी तरह की एक और कैंडल का निर्माण हुआ। स्टॉक औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लगभग 4 फीसदी चढ़कर 154.6 रुपये पर पहुंच गया, जो 24 मई, 2017 के बाद का उच्चतम स्तर है।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की ट्रेडिंग रणनीति
REC: आरईसी वर्तमान में 2017 से अब तक के बहु-वर्षीय प्रतिरोध लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो इसमें मजबूत मोमेंटम का संकेत देता है। हाल ही में, स्टॉक ने राउंडिंग बॉटम पैटर्न को फिर से हासिल कर लिया है। स्टॉक में अप्रैल 2023 के अंत में ब्रेकआउट के साथ ऊपर की ओर उछाल आया है। इसके अलावा इस स्टॉक में वीकली और डेली दोनों टाइम फ्रेम पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI)में बढ़त देखने को मिली और यह लगातार 60 से ऊपर बना हुआ है। ये स्टॉक में तेजी कायम रहने का संकेत है। इस स्टॉक में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स दोनों को 174 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। क्लोजिंग बेसिस पर 148 रुपये पर स्टॉप-लॉस रखें।
नाज़ारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies):करीब 500 रुपये के स्तर पर समर्थन मिलने के बाद इस शेयर ने लगातार हायर हाई और हायर लो बनाया है। इसके अलावा, बुलिश फ्लैग और पोल पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है, जो स्टॉक में ऊपर की ओर रुझान की शुरुआत का संकेत देता है। डेली टाइम फ्रेम पर 18 और 36-पीरियड के ईएमए ने वैरिएबल सपोर्ट प्रदान किया है। जबकि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) का 60 अंक से ऊपर रहना मजबूती कायम रहने का संकेत है। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों को इस शेयर को 780 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह है। इसमें क्लोजिंग बेसिस पर 630 रुपये का स्टॉप-लॉस लगाएं।
लिंडे इंडिया: लिंडे इंडिया में अच्छी तेजी आई है। स्टॉक अपने ऐतिहासिक हाई पर पहुंच रहा है। ये एक मजबूत मोमेंटम का संकेत है। इसके अतिरिक्त स्टॉक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न से आया ब्रेक आउट पिछले अपट्रेंड की निरंतरता कायम रहने का संकेत दे रहा है। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों को 4020 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 4645 रुपये के लक्ष्य के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।