Buzzing Stocks: खबरों के दम पर आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा। शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज किसी न किसी कारण से सुर्खियों में हैं। इस बीच आज बाजार की नजर कई शेयरों से जुड़े अपडेट्स पर भी होगी।
Buzzing Stocks: आईनॉक्स विंड, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंजीनियर्स इंडियाऔर अन्य स्टॉक्स पर फोकस – Buzzing Stocks HFCL Inox Wind JSW Steel Engineers India Tejas Networks & others in the news
आज इन शेयरों में दिख सकता है सबसे ज्यादा एक्शन
TATA MOTORS:कंपनी ने JLR के ग्रोथ का रोडमैप सामने रखा है। 2024 में JLR का 28 Bn पाउंड आय का लक्ष्य है। जबकि JLR की 1 गाड़ी से मौजूदा आय 70000 पाउंड है। FY26 तक JLR से आय 30 Bn पाउंड का लक्ष्य रखा है। वहीं FY24 में 6% और FY26 में 10% मार्जिन लक्ष्य तय किया गया है। एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि जैगुआर के सभी ब्रांड को EV में बदलेंगे। 2025 तक सभी ब्रांड मॉडर्न EV बदले जाएंगे। सालाना JLR में सालाना 3 Bn पाउंड का निवेश करेंगे।
EIL: ONGC से कंपनी को 472 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
JSW STEEL : गोवा के 2 माइनिंग ब्लॉक्स के लिए बोली जीती है। आयरन ओर और माइनिंग ब्लॉक के लिए जीती बोली है।
गो फैशन इंडिया (Go Fashion India):आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी फंड 223 और सोसाइटी जेनरेल ने महिलाओं के परिधान निर्माता कंपनी गो फैशन इंडिया में कुल 24.44 लाख इक्विटी शेयर या 4.52 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1135 रुपये की प्रति शेयर औसत कीमत पर खरीदी है। Sequoia Capital India Investments IV इन शेयरों का विक्रेता था।
Balrampur Chini Mills: यूरोप स्थित वित्तीय सेवा समूह सोसाइटी जेनरेल ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से बलरामपुर चीनी में 0.50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। समूह ने कंपनी में 406.02 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 10.87 लाख शेयर खरीदे हैं।
SJVN: कंपनी को 200 MW विंड पावर का ऑर्डर मिला है। विंड पावर प्रोजेक्ट की ऑर्डर वैल्यू 1400 करोड़ रुपये है।
Man Infraconstruction: सोसाइटी जेनरेल ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन में 39.31 लाख शेयर या 1.06 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी है। ये शेयर 102 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे गए हैं।
Usha Martin: मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड (एमओएसटीएफ 30) ने वायर रोप मैन्युफैक्चरर उषा मार्टिन के 18.5 लाख शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 270.12 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है।
Jyoti Structures : फोलिस एडवाइजरी एलएलपी ने ज्योति स्ट्रक्चर्स में 1.33 करोड़ शेयर खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 8.79 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं। इसके अलावा फोलिस एडवाइजरी ने 1.41 करोड़ शेयर 8.76 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं।
Caplin Point:Cisatracurium Besylate इंजेक्शन को USFDA से मंजूरी मिली है। सर्जरी के दौरान इंजेक्शन का इस्तेमाल होता है।
Hero MotoCorp : कंपनी ने नई PASSION+ लॉन्च की है। नई Passion+ की एक्स शोरुम कीमत 76,301 रुपये है। प्रीमियम ब्रांड लॉन्च करने पर कंपनी का फोकस है। 4 नए प्रीमियम ब्रांड प्रोडक्ट पाइपलाइन में है। इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर तेजी से काम जारी है। FY24 में 100 से ज्यादा शहरों में EV लॉन्च करेंगे। मिड और मास सेगमेंट में 2 नए EV स्कूटर लॉन्च होंगे।
फोकस में OMCs/पेंट शेयर: कच्चा तेल 5 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा। कल करीब 4% तक फिसला है। चीन में कमजोर मांग की आशंका से कच्चा तेल फिसला है।
CAN FIN HOMES: 19 जून को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार होगा।
INOX WIND : IWEL के आइनॉक्स विंड में मर्जर को बोर्ड की मंजूरी मिली है। IWEL के 10 शेयर पर आइनॉक्स विंड के 158 शेयर मिलेंगे।