Cosmic CRF IPO: खुल गया रेलवे को माल सप्लाई करने वाली कंपनी का इश्यू, निवेश से पहले चेक करें GMP – new ipo news Cosmic CRF IPO opens today check gmp grey market premium price band lot size subscription


Cosmic CRF IPO: मैनुफैक्चरिंग कंपनियों और रेलवे को कोल्ड-रोल्ड स्टेनलेस सेक्शन्स सप्लाई करने वाली कंपनी कॉस्मिक सीआरएफ का आईपीओ आज खुल गया है। 60 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 314-330 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 11 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर आईपीओ में पैसे लगाने का फैसला लेना चाहिए।

कॉस्मिक सीआरएफ के 60 करोड़ रुपये के आईपीओ में 16 जून तक बोली लगा सकेंगे। इस इश्यू के लिए 314-330 रुपये का प्राइस बैंड और 400 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इसके तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 18.22 लाख नए इक्विटी शेयरों को जारी करने की योजना है। इश्यू की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 21 जून को फाइनल होगा और बीएसई-एसएमई पर इसके शेयरों की एंट्री 26 जून को होगी।

इश्यू का रजिस्ट्रार मास सर्विसेज (Mas Services) है। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा मैनुफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में होगा।

OYO New Feature: घूमो-फिरो और होटल का पैसा बाद में भरो, कमाल का है ओयो का नया फीचर

Cosmic CRF की डिटेल्स

दो साल पहले बनी यह कंपनी मैनुफैक्चरिंग कंपनियों को कोल्ड-रोल्ड स्टेनलेस सेक्शन्स सप्लाई करती है। इसके क्लाइंट्स में टीटागढ़ वैगव्स, हिंदुस्तान इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, मेलब्रो इंजीनियरिंग वर्क्स, जिंदल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और एलाइड कंस्ट्रक्शन इंजीनियर्स एंड फैब्रिकेटर्स इत्यादि शामिल हैं। इनके अलावा यह कंपनी टेंडर के जरिए रेलवे के सीधे ऑर्डर के लिए कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस सेक्शन की सप्लाई करती है।

Adani Group की बड़ी परीक्षा, इस लोन की रीफाइनेंसिंग के लिए कर्जदारों से बातचीत शुरू

मार्च 2023 तिमाही तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसका ऑर्डर बुक 536.41 करोड़ रुपये का है जिसमें से 135.66 करोड़ रुपये का ऑर्डर पूरा हो चुका है। कंपनी ने 25 ऑर्डर पूरे कर दिए हैं और 23 ऑर्डर के तहत अभी कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस सेक्शन्स की सप्लाई बाकी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसकी वित्तीय सेहत में तेज सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 12 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसके बाद अगले वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 6.41 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *