केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अभी तक 13 किश्तें दी जा चुकी हैं। अब देश भर के करोड़ों किसान बड़ी ही बेसब्री से इसकी 14वीं किश्त के आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब PIB ने अपने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है कि अभी तक इस योजना के तहत कितने किसानों को कितनी राशि भेजी जा चुकी है।
PM Kisan Yojana: अभी तक 11 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को दिए गए 2.42 लाख करोड़ रुपये, PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
अब तक इतने किसान उठा चुके हैं योजना का फायदा
इस योजना के लॉन्च होने के बाद से ही 11 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इस योजना के तहत करोड़ों किसानों को 27 फरवरी 2023 के दिन 13वीं किश्त को 2,000 रुपये दिए गए थे। वहीं कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून में इस योजना की 14वीं किश्त जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
क्या ट्वीट किया PIB ने
PIB ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीएम किसान योजना का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता देकर उनको सशक्त बनाना है। पीएम-किसान के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये वितरित किए जाते हैं। यह राशि उनको तीन अलग अलग किश्तों में 2,000 के जरिए दी जाती है।
योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अनिवार्य है ई-केवाईसी
पीएम किसान योजना (PM Kisan) योजना के तहत सरकार ने सभी किसानों को लिए E-KYC कराना अनिवार्य बना दिया है। बिना इसके किसी भी किसान को 2,000 रुपयों की किश्त का लाभ नहीं दिया जाएगा। जिन भी किसानों ने अभी तक इस योजना के तहत ई-केवाईसी नहीं कराई है उनको 14वीं किश्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।
क्या है ई-केवाईसी का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले PM Kisan की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपको पेज के दाहिनी तरफ ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड इंटर करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपने आधार कार्ड पर लिंक्ड मोबाइल नंबर इंटर करना होगा। इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगी आपको उसे इंटर करना होगा।