Bulk Deals : Quant MF ने IKIO Lighting में खरीदे 2.15% शेयर, तो Piramal Pharma में हुई 100 करोड़ की बल्क डील

Bulk Deals : Quant म्युचुअल फंड ने लिस्टिंग के दिन IKIO Lighting में 2 फीसदी से अधिक इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इस शेयर की हाल ही में स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री हुई है और यह लिस्टिंग डे पर 41.7 फीसदी बढ़कर 403.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके अलावा, कनाडा स्थित एक पेंशन फंड ने 16 जून को पिरामल फार्मा (Piramal Pharma) में लगभग 100 करोड़ शेयर बेचे हैं। यह डील ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से हुई है। यहां हमने हाल ही में हुई कुछ बड़े बल्क डील की पूरी जानकारी दी है।

Quant म्युचुअल फंड ने खरीदे 12.03 लाख शेयर

एक्सचेंजों के पास उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार क्वांट म्युचुअल फंड ने IKIO लाइटिंग में 6.01 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके साथ ही, इसके क्वांट मल्टी एसेट फंड द्वारा 6.02 लाख शेयर खरीदे गए। इस तरह कुल 12.03 लाख शेयर या 2.15 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। इस डील के लिए एवरेज प्राइस 409.08 रुपये प्रति शेयर था।

Piramal Pharma में खरीदे गए 1.05 करोड़ इक्विटी शेयर

अन्य बल्क डील में कनाडा में दूसरे सबसे बड़े पेंशन फंड Caisse De Depot Et Placement DU Quebec ने पिरामल फार्मा में 1.05 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं जो कि 0.88 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह डील 94.48 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है, जिसकी कीमत 99.86 करोड़ रुपये है। Cassie De Depot के पास मार्च 2023 तक कंपनी में 5.53 फीसदी हिस्सेदारी या 6.59 करोड़ शेयर थे।

Aavas Financiers में भी हुई बल्क डील

16 जून को आवास फाइनेंसर्स (Aavas Financiers) भी फोकस में था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड इंक ने जयपुर स्थित हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में 7.08 लाख इक्विटी शेयर या 0.9 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेची। ये शेयर 1,350.02 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके और इनका मूल्य 95.71 करोड़ रुपये था। मार्च 2023 तक कंपनी में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड की 7.99 प्रतिशत हिस्सेदारी या 63.18 लाख शेयर थे।

IIFL फाइनेंस भी फोकस में

IIFL फाइनेंस भी फोकस में था। डीएसपी म्यूचुअल फंड ने फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी IIFL फाइनेंस में 50 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो कि 1.31 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह डील 500 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है। इसके चलते शेयर 2.8 फीसदी चढ़कर 512.65 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, विदेशी कंपनी FIH मॉरीशस इन्वेस्टमेंट IIFL में सबसे बड़ी पब्लिक शेयरहोल्डर इस डील में सेलर थी। मार्च 2023 तक कंपनी में इसके 8.46 करोड़ शेयर या 22.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Image11662023

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *