ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘आईआरसीटीसी (IRCTC)’ ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली किसी अन्य समकक्ष कंपनी से कोई खतरा नहीं है। बता दें कि भारतीय रेलवे के लिए हर दिन लगभग 14.5 लाख टिकट बुक किए जाते हैं। इसमें से 81 प्रतिशत बुकिंग के जरिए होती है। आईआरसीटीसी (IRCTC) का यह बयान अडानी ग्रुप के रेल टिकट बिजनेस में उतरने के ऐलान के बाद आया है। अदानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अदानी डिजिटल लैब्स ने 16 जून को जारी एक बयान में कहा था कि उसने स्पार्क एंटरप्राइजेज की पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है।
Adani ग्रुप के ट्रेनमैन ऐप खरीदने से IRCTC को नहीं दिख रहा कोई खतरा, कहा- ‘पॉलिसी में नहीं होगा कोई बदलाव’
स्पार्क एंटरप्राइजेज, रेलवे के कुल आरक्षित टिकट बुकिंग में 0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले ट्रेनमैन ऐप की मालिक है। IRCTC ने अडानी डिजिटल लैब्स से किसी भी प्रतिस्पर्धा का सामना करने की चिंताओं को दूर करते हुए कहा, “किसी अन्य एजेंसी की ओर से इसके (ट्रेनमैन) अधिग्रहण से उसकी मौजूदा B2C नीति के आवेदन में कोई बदलाव नहीं आएगा।”
IRCTC ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बिजनेस-टू-बिजनेस, बिजनेस-टू-कंज्यूमर और ई-गवर्नेंस योजनाओं के तहत कई एजेंसियों के साथ साझेदारी की है और ट्रेनमैन ऐसी ही एक एजेंसी है।
यह भी पढ़ें- Taking Stock: निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई से बस 63 अंक दूर, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार
वित्त वर्ष 2023 में आईआरसीटीसी का रेवेन्यू 87 फीसदी बढ़कर 3,661 करोड़ रुपये रहा था, जबकि उसका शुद्ध मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 1,005 करोड़ रुपये रहा था।
इस बीच सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब, IRCTC के शेयर एनएसई पर 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 667.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.06% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 16.25% बढ़ा है।