RBI लाने जा रहा है एक नया पेमेंट सिस्टम, इमरजेंसी के वक्त आसानी से कर सकेंगे इसका इस्तेमाल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लाइटवेट पेमेंट सिस्टम को लाने का प्रस्ताव पेश किया है। इस सिस्टम को लाने के पीछे का उद्देश्य थोक या फिर बल्क पेमेंट और कठिन हालातों में इंटरबैंक पेमेंट की सुविधा देना है। RBI के मुताबिक इसके जरिए इमरजेंसी कंडीशन में बिना किसी रुकावट के पेमेंट किया जा सकेगा।

पेमेंट करने का नया ऑप्शन

इसके अलावा यह पेमेंट सिस्टम UPI, IMPS, NEFT जैसे पेमेंट सिस्टम के काम ना करने की हालत में सहायक सिद्ध हो सकेगा। जिस वजह से इमरजेंसी की हालत में भी इसके जरिए पेमेंट संभव हो सकेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2022-23 की अपनी सालाना रिपोर्ट में यह कहा था कि पेमेंट के वक्त मुश्किल और कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार रहना समझदारी है। इसी के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक हल्के और पोर्टेबल भुगजान सिस्टम की अवधारणा को पेश किया है। यह अभी तक के चले आ रहे पेमेंट सिस्टम से काफी अलग होगी और इसे काफी कम कर्मचारियों के जरिए कहीं से भी संचालित किया जा सकेगा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इस पूरे सिस्टम पर ईजबज (Easebuzz) के चीफ टेक्निकल ऑफिसर अमित कुमार ने बताया कि चले आ रहे पेमेंट सिस्टम के उलट इस नए पेमेंट सिस्टम को किसी भी हालत में ऑपरेट करने के लिए बनाया जाएगा और इसे कम से कम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के जरिए कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकेगा। उन्होंने CNBC-TV18.com को बताया, “यह पोर्टेबल सिस्टम विषम परिस्थितियों में भी वित्तीय भुगतान संरचना में उपयोगकर्ता के विश्वास को सुनिश्चित करेगा।”

कैसे करेगा काम

एस्क्रोपे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विन चावला ने कहा कि यह सिस्टम लेन-देन के लिए एक सिस्टमैटिक और तेज विजन की पेशकश करेगा। यह पेमेंट सिस्टम आसान और तेज होगा जो कि यूजर्स को एक सहज और टेंशन फ्री पेमेंट एक्सपीरियंस देगा। इससे ना केवल यूजर्स की सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि तेजी से लेनदेन की भी सर्विस मिल सकेगी।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *