Airbus, Boeing से विमानों की खरीद के लिए Air India की डील पक्की

Air India (एयर इंडिया) ने 470 विमानों की खरीद से जुड़ी डील को अंतिम रूप दे दिया है। कुछ महीने पहले एयरलाइंस ने इन विमानों के लिए ऑर्डर दिया था। Air India को Airbus (एयरबस) से 250 और Boeing (बोइंग) से 220 जेट विमान खरीदने हैं। टाटा ग्रुप की इस एयरलाइंस ने पेरिस एयर शो में दोनों कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। एयरलाइंस के बयान में कहा गया है कि विमानों की खरीद पर 70 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे।

Air India और इसकी पैरेंट कंपनी Tata Sons के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बताया, ‘इस डील से एयर इंडिया को लॉन्ग टर्म ग्रोथ और अन्य लक्ष्यों के लिए सफल होने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि हमारे पास एविएशन की दुनिया के सबसे बेहतरीन संसाधन होंगे।’ एयरलाइंस ने फ्रांस की कंपनी Airbus को 140 A320neo और 70 A321neo सिंगल आइल विमान का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा, A350-1000 और 6 A350-900 जेट का भी ऑर्डर दिया गया है। इन विमानों को खरीदने के लिए एयरलाइंस ने लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।

विमानों की खरीद की सबसे बड़ी डील, 500 प्लेन खरीदेगी IndiGo

इसके अलावा, Boeing से 220 विमान खरीदे जाने हैं। इन विमानों में 190 737 MAX, 20 787 Dreamliner और 10 777X जेट शामिल हैं। साथ ही, 70 अतिरिक्त विमान भी खरीदने का विकल्प भी मौजूद है। इनमें 50 737 MAX और 20 787 Dreamliner शामिल हैं। दक्षिण एशिया क्षेत्र में यह Boeing का सबसे बड़ा ऑर्डर है।

Air India के CEO और MD कैंपबेल विल्सन ने दोनों कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस साल के आखिर में Airbus A350 की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। हालांकि, ज्यादातर ऑर्डर की डिलीवरी 2025 के मध्य से शुरू होगी। Air India ने पहले ही कुछ B777 और A320 विमान की डिलीवरी लेना शुरू कर दिया है। Boeing Commercial Airplanes के प्रेसिडेंट और CEO स्टैन डील ने कहा, ‘कम फ्यूल की खपत करने वाले 737 MAX, 787 Dreamliner और 777X विमान Air India के बेड़े को नई ताकत प्रदान करेंगे’।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *