Multibagger Stocks: ₹22 का शेयर अब ₹2300 के पार, 14 साल में ही बने करोड़पति, आपके पोर्टफोलियो में है?

Multibagger Stocks: स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली दिग्गज कंपनी रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स (Ratnamani Metals & Tubes) के शेयरों में आज हल्की तेजी रही। हालांकि लॉन्ग टर्म में तो इसने करोड़पति बना दिया। 14 साल में इस कंपनी ने 10513 फीसदी रिटर्न दिया है। 22 रुपये का शेयर अब 2300 के पार पहुंच चुका है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 2338 रुपये के भाव  (Ratnamani Metals & Tubes Share Price) पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 2343.95 रुपये तक पहुंचा था। इसका फुल मार्केट कैप 16,387.51 करोड़ रुपये है।

14 साल में बना दिया करोड़पति

रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयर 6 मार्च 2009 को महज 22.03 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 2333.50 रुपये पर है यानी कि 14 साल में निवेशकों की पूंजी 10513 फीसदी बढ़ गई और एक लाख का निवेश 1.06 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों ने सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी अच्छा रिटर्न दिया है। इस साल यह करीब 17 फीसदी और इस वित्त वर्ष में 18 फीसदी मजबूत हुआ है।

Crypto Price: $29000 के पार BitCoin, टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो में मामूली तेजी, चेक करें लेटेस्ट भाव

एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 21 जून 2022 को यह 1,513.39 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाज 8 महीने में यह 66 फीसदी उछलकर 2,511 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। रत्नमणि के शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 7 फीसदी डिस्काउंट पर है।

Alibaba में बड़ा बदलाव, नए चेयरमैन और सीईओ का ऐलान, दोनों ही हैं अलीबाबा के को-फाउंडर्स

Ratnamani Metals & Tubes के बारे में डिटेल्स

यह कंपनी स्टील पाइप और ट्यूब बनाती है। इसका कारोबार 1983 में शुरू हुआ था। इसका कारोबार दुनिया भर में फैला हुआ है। मार्च 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें प्रमोटर्स की 60.06 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें इनवेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड, एसबीआई स्मॉल कैप फंड, डीएसपी स्मॉल कैप फंड, एचएसबीसी मिडकैप फंड और कोटक एमर्जिंग इक्विटी स्कीम समेत 18 म्यूचुअल फंडों की 16.29 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो जनवरी-मार्च 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 48 फीसदी और सालाना आधार पर 76 फीसदी उछलकर 196.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *