Synoptics Technologies IPO : 30 जून को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक तमाम डिटेल


Synoptics Technologies IPO : आईटी सर्विस कंपनी सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 30 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशक इस इश्यू में 5 जुलाई तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए 237 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस तय किया है। कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू के जरिए 54.03 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में 35.08 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटरों की ओर से 18.96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। यहां हमने इस आईपीओ से जुड़ी तमाम डिटेल दी है।

आईपीओ से जुड़ी अन्य डिटेल

इस आईपीओ के लिए निवेशक लॉट में आवेदन कर सकेंगे। सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयर है। कंपनी ने इश्यू के लिए 237 रुपये का फिक्स्ड प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 142,200 रुपये का निवेश करना होगा। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को SME आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। वहीं, फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड को एसएमई आईपीओ के लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 10 जुलाई को होने की संभावना है। वहीं, असफल निवेशकों के लिए रिफंड की प्रक्रिया 11 जुलाई को शुरू हो जाएगी। सफल निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयर 12 जुलाई को क्रेडिट होंगे। वहीं, शेड्यूल के मुताबिक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13 जुलाई को होने की संभावना है। यह पब्लिक इश्यू NSE SME एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है।

कंपनी के बारे में

सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। कंपनी आईटी सर्विसेज और सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। कंपनी आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसके तहत कंपनी ब्रांचेस से कनेक्टिविटी, राउटर, स्विच जैसे आईटी सेटअप को चलाने के लिए जरूरी नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई, इंप्लीमेंटेशन और सपोर्ट प्रोवाइड करती है।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *