हवाई जहाज का लाइफटाइम पास खरीदकर यात्रा का बनाया रिकॉर्ड

फर्ज कीजिए कि आप हवाई जहाज से दुनिया घूमें, लेकिन आपको फ्लाइट्स के किराए में बढ़ोतरी की भी चिंता नहीं करनी पड़े। अमेरिका के न्यू जर्सी के टॉम स्टकर (Tom Stuker) ने करीब 30 साल पहले अपना यह सपना सच कर दिखाया। उन्होंने यूनाइटेड एयरलाइंस से 2,90,000 डॉलर (तकरीबन 2.38 करोड़ रुपये) में लाइफटाइम पास खरीदा। हालांकि, उस वक्त उन्हें शायद यह नहीं पता था कि उनका यह निवेश उनकी जिंदगी बदल देगा।

स्टकर ने पिछले 33 साल में 3.7 करोड़ किलोमीटर से भी ज्यादा की यात्रा की है। अब उनकी उम्र 69 साल है। गौरतलब है कि नील आर्मस्ट्रॉन्ग को चांद पर ले जाने वाले यान ने 15 लाख किलोमीटर की यात्रा की थी। साल 2019 में स्टकर का माइलेज चंद्रमा के 6 ट्रिप से भी ज्यादा हो गया। 373 फ्लाइट्स के साथ उनका माइलेज 14.6 लाख मील था। अगर उन्होंने इन सभी फ्लाइट्स के लिए पैसे खर्च किए होते, तो यह रकम 24.4 लाख डॉलर होती।

हालांकि, स्टकर के लाइफटाइम पास की अहमियत न सिर्फ माइलेज के मामले में है, बल्कि फ्लाइट्स के मामले में भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाया। स्टकर ने 2009 में 80 लाख किलोमीटर की यात्रा का रिकॉर्ड बनाया था। स्टकर यूनाइटेड एयरलाइंस के पहले कस्टमर बने, जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। यात्रा के दौरान स्टकर शानदार होटलों में रुके, क्रूज पर भी गए और उन्होंने शानदार भोजन का भी लुत्फ उठाया।

स्टकर को ओर जहां इस यात्रा से इकट्ठा हुए प्वाइंट्स से कई तरह के आर्थिक लाभ हुए, वहीं वह कुछ दुख भरे लमहों के भी गवाह बने। फ्लाइट में यात्रा के दौरान उनके सामने कम से कम 4 लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा, ‘सभी हार्ट अटैक से मरे। वे सभी अपनी सीट पर मर गए। सबसे आखिरी बंदा शिकागो से टोक्यो की फ्लाइट में मेरे साथ था। विमान कर्मचारियों ने उन्हें कंबल से ढंक दिया और सीट बेल्ट लगा दिया। वे और क्या कर सकते थे? चुनौती भरे इन मौकों के बावजूद स्टकर ने अपनी यात्रा जारी रखी और इसका भरपूर मजा लिया। अपनी पत्नी के साथ वह 120 बार हनीमून पर गए और लाइफटाइम पास की आजादी का भरपूर इस्तेमाल किया।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *