हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को इस वित्त वर्ष के दौरान घरेलू कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicles) इंडस्ट्री में 8 से 10 प्रतिशत के ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारी की ओर से रिकॉर्ड खर्च, रिप्लेसमेंट की मजूबत मांग और स्टील, सीमेंट व माइनिंग जैसी इंडस्ट्री से अच्छी दिलचस्पी के चलते कमर्शियल व्हीकल्स (CV) की मांग बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी की वित्त वर्ष 2022-23 की सालाना रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज जी हिंदुजा ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2018-19 के कोरोना-पूर्व स्तरों में छूए गए पिछले शिखर को पार करने जैसी थी।
Ashok Leyland को इस वित्त वर्ष कमर्शियल वाहनों की बिक्री 8-10% बढ़ने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने मार्केट शेयर और मुनाफे के लक्ष्यों से समझौता किए बिना मौजूद अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हिंदुजा ने कहा, “आने वाले समय में, ऐसी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में मांग वित्त वर्ष 2019 के कोरोना-पूर्व स्तर से अधिक रहने की उम्मीद है।”
अशोक लीलैंड का वित्त वर्ष 2023 में कैपिटल एक्सपेंडिचर करीब 500 से 700 करोड़ रुपये था। कंपनी वैकल्पिक फ्यूल टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर भी ध्यान दे रही है। प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए हिंदुजा ने कहा कि कंपनी वैकल्पिक प्रोपल्सन को विकसित करने की दिशा में अच्छी प्रगति कर रही है।
यह भी पढ़ें- Cyient DLM IPO में पैसे लगाने का कल आखिरी मौका, पैसे लगाएं या रहने दें?, ये है एक्सपर्ट्स की राय
कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली अशोक लीलैंड का मुख्यालय चेन्नई में है। चेयरमैन ने कहा कि इस साल जनवरी में नई दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो ने भविष्य के लिए हमारी तकनीकी तैयारियों को दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। कंपनी ने इस दौरान सीएनजी और एलएनजी से लेकर बैटरी इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ICE आदि वैकल्पिक फ्यूल प्रोडक्ट की एक व्यापक सीरीज पेश की।
पिछले वित्त वर्ष में, अशोक लीलैंड ने देश में करीब 1,14,247 मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल बेचे। यह वित्त वर्ष 2022 की तुलना में करीब 75.5 फीसदी अधिक था। कंपनी की हल्के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 66,669 यूनिट्स रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 28 फीसदी अधिक था। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक LCV को इस साल के अंत में पेश किया जाएगा।