डीलर्स को पसंद आये ये दोनों स्टॉक्स, जमकर हुई खरीदारी, शॉर्ट टर्म में होगा जोरदार मुनाफा

कल आने वाले बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में जोरदार रफ्तार नजर आई। इंडेक्स नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। M&M लाइफ हाई पर पहुंच गया। फार्मा, रियल्टी, एनर्जी और फाइनेंशियल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। तेज गिरावट के बाद MCX के शेयर में 5 परसेंट की रिकवरी दिखी। TCS प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने में देरी की वजह से शेयर 13 परसेंट तक टूटा था। उधर, कंपनी ने 63 Moons के साथ अगले 6 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया। जिसके बाद 5 सत्रों में 63 Moons करीब 50 परसेंट उछल गया। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स आज दो स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आज लार्सन एंड टुब्रो और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में डीलिंग रूम्स में खरीदारी देखने को मिली।

डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आज लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स ने इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 2500-2525 रुपये तय किया है। डीलर्स का कहना है कि इसमें आज घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है।

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने फाइनेंशियल स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी है। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में आज डीलर्स की खरीदारी की सलाह है। डीलर्स को लगता है कि इसमें लक्ष्य के रूप में 135-140 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। इस शेयर में आज HNIs ने खरीदारी की है। स्टॉक में जुलाई सीरीज में नई खरीदारी हुई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *