सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

ICICI SECURITIES के डीलिस्टिंग स्कीम को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत ICICI SECURITIES के 100 शेयर के बदले ICICI BANK के 67 शेयर शेयरधारकों को मिलेंगे। लिहाजा आज बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स की इन शेयरों के एक्शन पर नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ICICI SECURITIES और INFOSYS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

63 Moons के साथ कंपनी ने सर्विस कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया। अगले 6 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया। कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 125 करोड़ रुपये/तिमाही होगी

2. ICICI SECURITIES (Red)

बोर्ड से ICICI सिक्योरिटिज के डी-लिस्टिंग को मंजूरी मिली। ICICI सिक्योरिटिज के 100 के बदले ICICI बैंक के 67 शेयर मिलेंगे। डीमर्जर को शेयरधारकों, लेनदारों, RBI, NCLT और एक्सचेंज की मंजूरी बाकी है

3. ZYDUS LIFESCIENCS (Green)

कंपनी को ब्रेस्ट कैंसर की दवा को US FDA से सैद्धांतिक मंजूरी मिली। पाल्बोसिक्लिब टैबलेट के लिए US FDA से सैद्धांतिक मंजूरी मिली

गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने 5 लाख शेयर बेचे। 1479 रुपये/शेयर के भाव पर 5 लाख शेयर बेचे

5. AMRUTANJAN HEALTH CARE (Green)

बायबैक प्रस्ताव पर आज कंपनी बोर्ड की बैठक होगी

6. NAVIN FLUORINE INTERNATIONAL (Green)

फंड जुटाने को लेकर आज कंपनी बोर्ड की बैठक होगी। QIP, पब्लिक और प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार संभव है

7. BIKAJI FOODS INTERNATIONAL (Red)

इंडिया 2020 महाराज लिमिटेड ने 60.55 लाख शेयर बेचे। 422.67 रुपये के भाव पर 60.55 लाख शेयर बेचे

8. SYRMA SGS TECHNOLOGY (Red)

साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिग्स ने 10.37 लाख शेयर बेचे। 460.47/शेयर के भाव पर 10.37 लाख शेयर बेचे

MF के TER रेगुलेशन पर विस्तार से चर्चा हुई, पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। SEBI चेयरपर्सन ने कहा कि MF इंडस्ट्री के डाटा आधार पर नया कंसल्टेशन पेपर ड्राफ्ट करेंगे

10. ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC (Green)

MF के TER रेगुलेशन पर विस्तार से चर्चा हुई, पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। SEBI चेयरपर्सन ने कहा कि MF इंडस्ट्री के डाटा आधार पर नया कंसल्टेशन पेपर ड्राफ्ट करेंगे

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1-CREDITACCESS GRAMIN (Red)

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर 5.8% हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील में 90 लाख शेयरों में सौदा संभव है। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1230-1255 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 7% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। ब्लॉक डील का साइज 1100 करोड़ रुपये संभव है

TD पावर में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। कंपनी में प्रोमोटर्स, शेयरधारक बड़ा हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील के जरिए 24.2% हिस्सा बिक्री संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 214 रुपये/शेयर हो सकती है। मौजूदा भाव से 4% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। ब्लॉक डील का साइज 800 करोड़ रुपये संभव है। ब्लॉक डील के लिए मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर है। कंपनी में प्रोमोटर की 58.50% हिस्सेदारी है

US FDA ने कंपनी के अनकापल्ली प्लांट में 4 आपत्तियां दर्ज की। 15-19 मई के बीच प्लांट की जांच हुई थी

नंदन निलेकणी ने कहा कि FY23 में कंपनी ने 95 बड़ी डील साइन की। 95 बड़ी डील में से 40% नई डील हुई हैं

5-SANGHI INDUSTRIES (Green)

कंपनी ने कच्छ सीमेंट प्लांट में ऑपरेशन शुरू किया। साइक्लोन बिपरजॉय की वजह से प्लांट में रुकावट आई थी

कंपनी $7.25/शेयर पर KALEYRA का अधिग्रहण करेगी। पूरी डील कैश में होगी

राइट्स इश्यू के जरिए 18,000 करोड़ रुपये फंड जुटाने को बोर्ड की मंजूरी मिली

8-INTERGLOBE AVIATION (INDIGO) (Green)

मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट नजरिया पेश किया है

कंपनी के दो प्रोमोटर्स के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है

इस पर KOTAK ने बिकवाली की रेटिंग दी है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *