जुलाई में ITC और SBI सहित इन 5 लार्जकैप शेयरों पर लगाएं दांव, 25% तक मिल सकता है रिटर्न

Stocks to Buy in July: दलाल स्ट्रीट पर जून तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू होने वाला है। इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ( Axis Securities) ने उन सेक्टर्स के चुनिंदा लार्जकैप शेयरों को चुना है, जिनमें आगे चलकर ठोस रिटर्न देने की क्षमता हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म की सिफारिशों के आधार पर हम यहां 5 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो निकट भविष्य में 25 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकते हैं।

1. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

बैंक अपने प्रतिस्पर्धियों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि बैंक ने ग्रोथ, मार्जिन और एसेट क्वालिटी के मामले में अधिकतर बिंदुओं पर अच्छा प्रदर्शन किया है। वैल्यूएशन के मोर्चे पर ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक अभी भी आरामदायक स्थिति में है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने 1,150 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ रेटिंग बनाए रखी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा बाजार स्तर से 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दिखाता है।

कंपनी को उम्मीद है कि अच्छे ऑर्डर बुक और नए लॉन्चिंग के चलते इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। जिमी (Jimy) और फ्रोंक्स (Fronx) की लॉन्चिंग से इसे काफी उम्मीदे हैं। ब्रोकरेज ने कहा, “मजबूत ऑर्डर बुक, प्रीमियम SUV की अधिक बिक्री और CNG वाहनों की बिक्री में हिस्सेदारी बढ़ने से वित्त वर्ष 2024/25 में इसके ASP में सुधार होगा। साथ ही चिप की सप्लाई में सुधार और कमोडिटी की स्थिर कीमतों से वित्त वर्ष 2023-26 के दौरान इसका अनुमानित EBITDA 28% तक बढ़ सकता है।”

एनालिस्ट्स ने 10,790 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ रेटिंग बनाए रखी है। यह इसके शेयरों में 10 प्रतिशत की तेजी की संभावना का सुझाव देता है।

यह भी पढ़ें- HPL Share Price: इस डील ने बढ़ाई खरीदारी, 5 साल के हाई पर पहुंचे शेयर

3. एसबीआई (SBI)

सरकारी बैंकों में SBI हर मोर्चे पर एक बेहतर दांव बना हुआ है। ब्रोकरेज ने कहा, “”हमारा मानना है कि क्रेडिट लागत के सामान्य होने और हेल्दी ग्रोथ देने की क्षमता के चलते बैंक वित्त वर्ष 2024 -2025 के दौरान क्रमश: 1 प्रतिशत RoA और 15-17 प्रतिशत RoE देने में सक्षम हो सकता है। हमने 715 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ रेटिंग बनाए रखी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 22% की तेजी आने की संभावना जताता है। ब्रोकरेज के अनुसार, क्रेडिट ग्रोथ में बड़ी सुस्ती इस स्टॉक के लिए प्रमुख जोखिमों में से एक है।

4. वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages)

ब्रोकरेज का मानना है कि वरुण बेवरेजेज मौजूदा बाजार हालातों में अच्छी स्थिति में है। गर्मी के मौसम के चलते सभी इलाकों में पेय पदार्थों की कुल बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अल-नीनो (वर्षा की कमी) के चलते ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर असर देखने को मिल सकता है, जो पूरे FMCG (आईटीसी को छोड़कर) सेक्टर को देखो और इंतजार करो के मोड में डाल सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस अस्थिर बाजार स्थिति में, वरुण बेवरेजेज बाकी कंपनियों के मुकाबले निकट अवधि में बेहतर कमाई की संभावना पैदा करता है। उसने इस शेयर के लिए 930 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके मौजूदा बाजार स्तर से 16 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद जताता है।

5. आईटीसी (ITC)

ब्रोकरेज का मानना है कि आईटीसी की ग्रोथ स्टोरी मजबूत हो रही है और इसके सभी बिजनेस सही राह पर हैं। नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग और मार्केट शेयरों में बढ़ोतरी से सिगरेट की बिक्री में स्थिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं इसका FMCG बिजनेस एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है और इसके EBIT मार्जिन के और बढने की उम्मीद की जा रही है। ट्रैवल, शादियां और कॉरपोरेट गतिविधियों में तेजी से होटल बिजनेस की ग्रोथ भी मजबूत और स्थिर हुई है। साथ ही कुछ तिमाहियों से पेपरबोर्ड और एग्रीबिजनेस में भी स्थिर और अच्छा प्रदर्शन देखा गया। इसके चलते ब्रोकरेज ने इस शेयर को 495 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से इसमें 10 प्रतिशत की तेजी आने की संभावना जताता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *