Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 81.92 पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे मजबूत होकर 81.92 के स्तर पर खुला है। वहीं कल यानी सोमवार के कारोबार में रुपया 81.96 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.24 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 81.94 के स्तर पर नजर आ रहा था। रुपया का हाई 81.96 के स्तर पर है जबकि डे लो 81.87 के स्तर पर है।

दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले ज्यादातर एशियाई करेंसी में मजबूती देखने को मिल रहा है। साउथ कोरिया करेंसी 0.5 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। चाइना करेंसी 0.44 फीसदी और मलेशिया रिंग्गित 0.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। चाइना करेंसी 0.14 फीसदी और मलेशिया रिंग्गित 0.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इंडोनेशिया रुपिया 0.05 फीसदी, हॉगकॉग डॉलर , जापान येन में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

इसी बीच डॉलर इंडेक्स 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ आज 103.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं कल डॉलर इंडेक्स 102.99 पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 103.05 के स्तर पर है जबकि डे लो 102.92 के स्तर पर है। जबकि डॉलर इंडेक्स आज 102.92 के स्तर पर खुला था।

उधर महीने के पहले कारोबारी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 1,995.92 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 337.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

इस बीच तेल की कीमतें मंगलवार को स्थिर रहीं। ब्रेंट क्रूड वायदा 22 सेंट या 0.3 फीसदी बढ़कर 74.87 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 27 सेंट या 0.3 फीसदी ऊपर 70.06 डॉलर पर सेटल हुआ था।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *