क्या आप म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP के जरिए इनवेस्ट करते हैं? अगर हां तो इस बात की ज्यादा उम्मीद है कि आपने SIP पेमेंट की तारीख के बारे में ज्यादा नहीं सोचा होगा। कई लोग खास तारीख को SIP का पेमेंट चाहते हैं। JM Financial Mutual Fund ने मंथली SIP के लिए ‘any day’ फैसिलिटी शुरू की है। उसने किसी दिन daily SIP और STP की भी इजाजत दी है। इससे पहले यह फंड हाउस 1 तारीख से लेकर 28 तारीख के बीच किसी दिन मंथली SIP की फैसिलिटी देता था। कुछ दूसरे फंड हाउस भी सिप की तारीख सेलेक्ट करने की सुविधा देते हैं।
SIP में किस तारीख को म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न?
ICICI Prudential Mutual Fund ने तो अपनी कुछ खास स्कीमों में daily SIP का अमाउंट घटाकर 20 रुपये कर दिया है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी स्कीमों के इस्तेमाल का मौका देना है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक SIP की पहुंच होगी। हालांकि, SIP में रेगुलर और लंबी अवधि का निवेश जरूरी है। कई इनवेस्टर्स लंबे समय तक म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में निवेश करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए ‘invest as you earn’ मेथड सुविधाजनक है।
एमएफ स्कीम में लंबी अवधि तक इनवेस्ट करने पर रूपी-कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है। इनवेस्टर्स ने मई 2023 में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में 14,749 करोड़ रुपये निवेश किए। इसके मुकाबले मई 2022 में उनका निवेश 12,286 करोड़ रुपये था।
एक रिपोर्ट से पता चला है कि SIP में निवेश चाहे डेली, वीकली या मंथली हो, उसके रिटर्न में ज्यादा अंतर नहीं आता है। नीचे के टेबल से पता चलता है कि Sensex SIPs ने 14.1 फीसदी कंपाउंडेड एनुअल रिटर्न दिया है। इस पर एसआईपी की फ्रीक्वेंसी का असर नहीं पड़ा है। हर महीने की 1 तारी से 28 तारीख के बीच सिप में निवेश पर रिटर्न करीब 15.7 फीसदी रहा है।
14-15 फीसदी रिटर्न की वजह से SIP निवेश का एक अट्रैक्टिव ऑप्शन बन गया है। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे मं निवेशकों का जानना जरूरी है। इंडियन इनवेस्टर्स फेडरेशन के डायरेक्टर रजत धर ने कहा, “शायद ही कोई निवेशक बहुत लंबी अवधि तक SIP में निवेश करता है। कई इनवेस्टर्स लंबी अवधि के निवेश के बारे में सोचते हैं लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव आते ही वे अपने पैसे निकालना शुरू कर देते हैं। शेयरों में निवेश से बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है, लेकिन हमें इस रिटर्न के एक समान रहने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।”
कई बार मार्केट के खराब दौर में SIP का रिटर्न निगेटिव हो जाता है। मुंबई की सर्टिफायड फाइनेंशियल प्लानर पारुल माहेश्वरी ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान निवेशकों को अपना निवेश निकालना नहीं चाहिए। SIP के जरिए होने वाले निवेश पर ब्रेक लगाना बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने दो साल के हायर एजुकेशन के लिए एक करोड़ का फंड बनाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 15,000 रुपये का SIP 15 साल तक जारी रखना चाहिए। आप 12 फीसदी रिटर्न से इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।